HEADLINES


More

मुख्यमंत्री मनोहर लाल राज्यव्यापी स्वच्छता अभियान फरीदाबाद से शुरू करेंगे

Posted by : pramod goyal on : Friday 29 September 2023 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 29 सितंबर। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के समापन पर रविवार एक अक्टूबर को प्रत्येक व्यक्तिसंगठनआरडब्ल्यूएऔद्योगिक एसोसिएशन व अन्य सभी जिला वासियों को एक घंटा श्रमदान के लिए अवश्य निकालना है। प्रातः: 10 से 11 बजे तक अपने-अपने क्षेत्रों में प्रत्येक व्यक्ति इस अभियान से जुड़े। उपायुक्त विक्रम सिंह शुक्रवार को सेक्टर-12 कन्वेंशन सेंटर में जिला के सभी शिक्षण संस्थानोंऔद्योगिक एसोसिएशनआरडब्ल्यूए व अन्य संगठनों की मीटिंग को संबोधित कर रहे थे।

उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि इस दिन राज्यस्तरीय कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री मनोहर लाल फरीदाबाद से स्वयं इस अभियान की शुरूआत करेंगे। इसके लिए अब सेक्टर-9 मार्केट को कार्यक्रम स्थल के लिए चयनित किया गया है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर एक अक्टूबर को देशभर में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के इस समापन पर तहत जिला में सभी विभागोंसंगठनोंग्राम पंचायतों द्वारा श्रमदान व स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि एक घंटा स्वच्छता के लिए श्रमदान थीम पर नागरिक श्रमदान करें और सभी नागरिक अपने श्रमदान को स्वच्छता ही सेवा डॉट कॉम पोर्टल पर अपडेट भी अवश्य करें।

उन्होंने आगे बताया कि कार्यक्रम का संचालन करने के लिए नगर निगम स्तर पर व ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम का कॉर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। जिसके अन्तर्गत खण्ड स्तर पर संबंधित खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी द्वारा कार्यक्रम कॉर्डिनेटर के रूप में संबंधित ग्राम सचिवजेई पंचायती राजसंबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच व ग्राम सचिव द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें।

मीटिंग में डीसीपी बल्लभगढ़ राजेश दुग्गलएसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहलएसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंदएसडीएम बड़खल व सीटीएम अमित माननगर निगम के सयुंक्त आयुक्त गौरव अंतिलसयुंक्त आयुक्त ओल्ड शिखा अंतिलसयुंक्त आयुक्त एनआईटी अलका चौधरीएसीपी मनीष सहगल सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे।


No comments :

Leave a Reply