//# Adsense Code Here #//
हरियाणा वन विभाग एवम हरियाणा शिक्षा विभाग के आदेशानुसार गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद में जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड के सौजन्य से प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में इको क्विज और
पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने बताया कि वन्य जीवों के संरक्षण एवम जैव विविधता को बढ़ाने के लिए हरियाणा वन विभाग द्वारा इस प्रकार की गतिविधियां चला कर युवा वर्ग को जोड़ा जा रहा है ताकि समाज के प्रत्येक वर्ग को इस विषय में जागरूक किया जा सके। आज विद्यालय में जूनियर वर्ग की पेंटिंग प्रतियोगिता में विज्ञान अध्यापक राजेश भाटी एवम अन्य अध्यापकों ने इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जिस में 100 से भी अधिक छात्र छात्राओं ने प्रतिभागिता की। इस प्रतियोगिता में छात्रा खुशी को प्रथम, छात्र चंदन कुमार को द्वितीय और आंचल को तृतीय घोषित किया। शुक्रवार को सीनियर वर्ग की क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने पेंटिंग प्रतियोगिता के आयोजन में अध्यापकों पूनम रोहिल्ला, अजय गर्ग, जसबीर, राजेश भाटी सहित समस्त अध्यापकों का सुंदर समन्वय के लिए आभार प्रकट किया तथा विजेता छात्र छात्राओं को अगले चरण की प्रतियोगिता के लिए तैयारी करने के लिए प्रेरित किया।
No comments :