HEADLINES


More

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेड़ी कलां की समस्याओं को लेकर ग्राम वासियों का प्रतिनिधिमंडल मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मिला

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 20 September 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेड़ी कलां की समस्याओं को लेकर खेड़ी कलां ग्राम वासियों का प्रतिनिधिमंडल आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी सामान्य अस्पताल फरीदाबाद डॉक्टर विनय गुप्ता से मिला । प्रतिनिधि मंडल में सत्यपाल नर


वत, धर्मवीर सिंह, चंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, कृष्ण पहलवान, बच्चू फौजी, रॉबिन नरवत शामिल थे। समस्याओं को लेकर प्रतिनिधी मंडल ने वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेड़ी कलां डॉक्टर हरजिंदर से भी मुलाकात की थी । प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि 26 मार्च 2023 को माननीय केंद्रीय मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर जी ने अल्ट्रासाउंड मशीन, एक्सरा मशीन, वेंटीलेटर आदि का उद्घाटन किया था लेकिन डेढ़ साल बीतने के बाद भी उनका उपयोग नहीं किया गया और जिस कमरे में उनका रखा गया था उसमें बारिश का पानी आ गया और अस्पताल की मरम्मत के लिए उच्च अधिकारियों को कई बार वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी खेड़ी कलां ने पत्र भी लिखा हैं एक्सरा मशीन, अल्ट्रासाउंड मशीन व वेंटीलेटर को चलाने के लिए स्टाफ की मांग कर रखी है लेकिन खेड़ी कलां CHC में मरीजों को दवाई देने के लिए फार्मासिस्ट पिछले 10-12 साल से नहीं है ए.एन.एम वगैरा ही दवाई देते हैं रेजिडेंट्स क्वार्टर कंडम घोषित होने के बावजूद उनमें ड्यूटी स्टाफ को बिठाकर काम कराया जा रहा है उनमें भी बारिश में पानी आ गया और लेटर के टुकड़े टूटकर गिरते हैं इन सभी बातों को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विनय गुप्ता जी से बातचीत हुई। जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया है की बिल्डिंग की मरम्मत का कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग से एस्टीमेट बनवाकर जल्द ही करवा देंगे। एक्सरे के लिए रेडियोलॉजिस्ट एक-दो दिन खेड़ी कलां को देंगे तथा बाकी स्टाफ की कमी व डॉक्टर की कमी को पूरा करने के लिए मुख्यालय को पत्र लिखे हैं दोबारा फिर लिखेंगे। ग्राम वासियों का प्रतिनिधिमंडल आज ही डाक विभाग के अतिरिक्त अधीक्षक श्री जवाहर सिंह जी खेड़ी कलां के डाकघर को ग्रेटर फरीदाबाद में शिफ्ट न करने के बारे में मिले जिसमें अतिरिक्त अधीक्षक ने बताया। कि खेड़ी कलां का डाकघर शिफ्ट नहीं किया गया है वहां पर बी.पी.एम. रोजाना डाकघर खोलकर बैठेगा सिर्फ डाक बांटने का काम ग्रेटर फरीदाबाद शिफ्ट किया गया है उन्होंने बताया कि जूनियर अधिकारियों व कर्मचारियों से आदेश पढ़ने में गलती हुई है वह दुरुस्त कर दी जाए गई है।

No comments :

Leave a Reply