फरीदाबाद। हरियाणा पंजाबी संस्कृति संघ के प्रदेश अध्यक्ष हरीश चन्द्र आज़ाद ने बताया कि कल देश के कौने-कौने से कई पंजाबी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने मिलकर पंजाबी महासंघ अलवर से आये रमेश कुमार आहूजा के नेतृत्व में केन्द्रीय कानून मत्री माननीय अर्जुन राम मेघवाल से मिले और उन्हें पंजाबी समाज की माँगों का ज्ञापन सौंपा जिसमें हरियाणा पंजाबी संस्कृति संघ की मुख्य माँग रिफूज़ी कानून बनाने की माँग भी शामिल थी।
हरीश आज़ाद ने कहा कि हमने केन्द्रीय कानून मंत्री को बताया कि 1947 के विभाजन में हिन्दुत्व की रक्षा और देशप्रेम के लिये हमारे 12 लाखा पूर्वजों ने शहादत देते हुए हिन्दुत्व की रक्षा की मिसाल देते हुए अपना सब कुछ सरहद पार छोडक़र और अपने बहू-बेटियों की इज्जत जो हिन्दुस्तान की इज्जत थी उनकी रक्षा के लिये अपने हाथों से उनको काटकर मार डाला। उन्होंने कहा विश्व की सबसे बड़ी शहादत देने के बाद भी कुछ सिरफिरे लोग सरेआम हमें रिफूज़ी व पाकिस्तानी कहते हैं। इसलिये हमार माँग है कि जल्द से जल्द रिफूज़ी कानून बनाया जाये कि हमें रिफूज़ी व पाकिस्तानी कहना अपराध के दायरे में लाया जाए और ऐसा कहने वालों को उसी समय गिरफ्तार करके मुकदमा चलाया जाये और कानून के दायरे में उन्हें सजा दी जाए। उन्होंने कहा तभी हमारे उन 12 लाख पूर्वजों की शहादत को सच्ची श्रद्वांजली मिलेगी।
केन्द्रीय कानून मंत्री ने दिया आश्वासन
केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने आश्वासन दिलाया कि यह माँग मेरे मंत्रालय के अर्तगत आती है इसलिये मैं इस पर जरूर विचार करूंगा। जिसके लिये पंजाबी समाज ने उनका धन्यवाद किया। पंजाबी समाज के करीब 51 अलग अलग संस्थाओं के पदाधिकारियों ने गुलाबी रंग की पगड़ीयाँ पहनकर कानून मंत्री से मुलाकात की बल्कि उनको भी पंजाबी पंगड़ी पहनाकर उनका मान-सम्मान किया।
केन्द्रीय ग्रहमंत्री अमित शाह को भी ज्ञापन सौंपेगा पंजाबी समाज
इस मौके पर हरीश चन्द्र आज़ाद, प्रदीप दुआ और अरविन्द अरोड़ा ने केन्द्रीय कानून मंत्री को आज़ाद विचार पत्रिका भेंट की जिसमें पंजाबी समाज की रिफूज़ी कानून की माँग पंजाबी विधायकों को ज्ञापन देते हुए भी दर्शाया गया है। हरीश चन्द्र आज़ाद ने बताया कि जल्द से जल्द केन्द्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह से मिलेगा पंजाबी समाज और उन्हें अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपेगा।
इस मौके पर अलवर से रमेश आहूजा, फरीदाबाद से हरीश चन्द्र आज़ाद, दिल्ली से प्रदीप दुआ, गाजियाबाद से अरविन्द अरोड़ा, मेरठ से परवीन सेठी, राजस्थन से हरीश अरोड़ा, अम्बाला में संदीप सचदेवा, भूपेन्द्र चौधरी,बीकानेर से सतीश खत्री, ललित खत्री, शेखर इच्छपुलानिया, उत्तराखंड से स्वामी अरूण दास महाराज, उत्तर प्रदेश से यश अरोड़ा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
No comments :