HEADLINES


More

नेशनल हाईवे क्रॉसिंग को लेकर आने वाली समस्याओं को देखते हुए प्रोजेक्ट डायरेक्टर के साथ बैठक की

Posted by : pramod goyal on : Thursday 1 June 2023 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 बल्लभगढ़। प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज बल्लबगढ़ विधानसभा की जनता की नेशनल हाईवे क्रॉसिंग को लेकर आने वाली समस्याओं को देखते हुए नेशनल हाईवे फरीदाबाद (मथुरा रोड) के प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री वी के जोशी के साथ आज सेक्टर 2 कार्यालय पर बैठक की।

प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद

शर्मा ने बैठक के बाद जानकारी देते हुए बताया कि बल्लभगढ़ में बस अड्डा के सामने और सोहना फ्लाईओवर के सामने लगने वाले जाम को देखते हुए केंद्रीय राज्य मत्री कृष्ण पाल गुर्जर के माध्यम से नेशनल हाईवे अथॉरिटी से बल्लभगढ़ के लिए अनाज मंडी के यहां यू टर्न की मांग की थी। इसके अलावा बल्लभगढ़ विधानसभा के अंदर कई स्थानों पर फुट ओवर ब्रिज की भी मांग की थी। आज नेशनल हाईवे फरीदाबाद (मथुरा रोड) के प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री वीके जोशी के साथ बैठक करने के बाद उन्होंने जानकारी देते बताया कि बल्लभगढ़ की लक्ष्मण कॉलोनी और जेसीबी के सामने संजय कॉलोनी के यहां रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे से यू टर्न की मंजूरी के लिए फाइल रेलवे विभाग के उच्च अधिकारियों के पास भेजी जा चुकी है रेलवे विभाग से मंजूरी आने के बाद दोनों यू-टर्न पर कार्य शुरू किया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि बल्लभगढ़ अनाज मंडी के आगे लक्ष्मण कॉलोनी में बनने वाले  यू टर्न और संजय कॉलोनी में रेलवे लाइन के साथ यू-टर्न बनने से हर रोज होने वाले सड़क हादसों को रोकने का काम किया जायेगा। बता दें कि फिलहाल बल्लभगढ़ की अनाज मंडी और संजय कॉलोनी के सामने हजारों लोग जो औद्योगिक एरिया सेक्टर 24- 25 और सेक्टर 58 में नोकरी के लिए आते जाते हैं वह नेशनल हाईवे मथुरा रोड की गिरिल के ऊपर से क्रॉस करते हैं जिससे हर रोज यहां हादसा होता है और किसी न किसी की जान जाती है।
 परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने बताया की बल्लबगढ़ की जनता को नेशनल हाईवे की तरफ से अनाज मंडी के यहां यू टर्न और संजय कालोनी में रेलवे लाइन के साथ यू टर्न की सौगात जल्द ही मिलने जा रही है।
 उन्होंने बताया की जरूरत के मुताबिक बापू नगर सहित अन्य फुटओवर ब्रिज और रेलवे फुट ओवर ब्रिज बल्लबगढ़ की जनता की जान की सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए बनवाए जायेगे ।

No comments :

Leave a Reply