HEADLINES


More

डीसीपी ट्रेफिक अमित यशवर्धन द्वारा इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रेफिक एजुकेशन संस्था का लिया जायजा

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 1 June 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद: डीसीपी ट्रेफिक अमित यशवर्धन आज सूरजकुंड रोड पर मानव रचना के पास स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रैफिक मैनेजमेंट एजुकेशन संस्था पहुंचे जहां पर उन्होंने संस्था में रोड सेफ्टी व ट्रेफिक मैनेजमेंट से संबंधित उपकरणों का जायजा लिया।


पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रेफिक एजुकेशन एक संस्था है जो ट्रैफिक मैनेजमेंट व सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में कार्य करती है। डीसीपी ट्रेफिक अमित यशवर्धन आज इस संस्था द्वारा रोड ट्रैफिक से संबंधित किए जाने वाले कार्यों का जायजा लेने पहुंचे जहां पर डीसीपी ने संस्था द्वारा दी जाने वाली ट्रैफिक मैनेजमेंट से संबंधित ट्रेनिंग व संस्था में मौजूद ट्रैफिक उपकरणों के बारे में जानकारी प्राप्त की। डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि संस्था के माध्यम से ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित रखने तथा सड़क सुरक्षा के संबंध में बहुत मदद मिलेगी और भविष्य में संस्था द्वारा ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को इसकी ट्रेनिंग भी दी जा सकेगी। इसके माध्यम से ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को ट्रैफिक मैनेज करने में आसानी होगी तथा सड़क सुरक्षा के संबंध में भी अहम जानकारियां मिलेंगी जिससे वह शहरवासियों की सुरक्षा में और अधिक बेहतरीन तरीके से कार्य कर सकेंगे जिससे आमजन को बहुत फायदा मिलेगा तथा शहर में ट्रैफिक की समस्या से निजात पाने में भी मदद मिलेगी।

No comments :

Leave a Reply