//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद: सेक्टर 7B हुड्डा मार्केट के सामने वाले पार्क में चार दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है जो कि 18 से 21 जून तक प्रातः 5 बजे से लेकर 6:30 बजे तक चलाया जाएगा। शिविर के दूसरे दिन मुख्य अतिथि मार्केट प्रधान वासुदेव अरोड़ा विशेष तौर पर मौजूद रहे । सर्वप्रथम उन्होंने दीप प्रज्वलन कर योग शिविर का आरंभ किया।
इस दौरान मार्केट प्रधान वासुदेव अरोड़ा ने कहा कि योग हमारी पारंपरिक धरोहर है इसे हमें हर हाल में जीवित रखना है योग से हम निरोग तो रहते हैं साथ हमारा शरीर सुडौल और शक्तिशाली बनता है इसीलिए मैं खासकर युवा वर्ग में प्रवेश करने वाले बच्चों से आग्रह करता हूं कि वह योग साधना को अपनाएं और बुरी आदतों से दूर रहे । श्री अरोड़ा ने आगे कहा कि हमें पौष्टिक और शुद्ध भोजन सेवन करना चाहिए इससे हम निरोग रहने के साथ-साथ लंबी आयु तक स्वस्थ रहेंगे आप सभी अपनी जीवनशैली में बदलाव करें और प्रतिदिन योग करें ।
शिविर में सतीश वाधवा जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति ने सभी को योग करने की सलाह देते हुए विभिन्न मुद्राओं में योग करवाया और विशेषकर खाने पीने का परहेज बताएं। शिविर में प्रातः बच्चे बुजुर्ग और महिलाएं बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। इस मौके पर ब्रह्मकुमारी सीमा दीदी ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन परमात्मा की अद्भुत देन है और इसका वास्तविक आधार स्थूल शरीर नहीं अपितु वह आत्मा है जिसे हमें अपने अंदर विद्यमान कर उसकी शक्ति को पहचानना है इसीलिए हमें योग करना अति आवश्यक है और हम मेडिटेशन के द्वारा ईश्वर की प्राप्ति कर सकते हैं।
इस मौके पर त्रिलोक गुलियानी तहसील प्रभारी, रविंदर बयाना, एन.एस. शेखावत प्रधान आरडब्लूए, मदन गोपाल गुप्ता, राजकुमार ग्रोवर, गुरुदिता इंदरजीत सिंह, नरेश यादव, राजकुमार ग्रोवर सहित सैकड़ों लोग योग में उपस्थित रहे।
No comments :