//# Adsense Code Here #//
हरियाणा में उमस भरी गर्मी के साथ ही बिजली की डिमांड भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। यही कारण है कि राज्य विभाग के बाद सूबे में 9 साल की बिजली खपत का रिकॉर्ड टूट गया है। राज्य में 263 मिलियन यूनिट बिजली खपत का ग्राफ पहुंच गया है। दिन की पीक डिमांड में भी 28% की बढ़ोतरी होकर 12,378 मेगावाट पहुंच गई है।
पिछले साल बिजली खपत की बात करें तो 16 जून को 205 एमयू बिजली की खपत दर्ज की गई थी।
हरियाणा में बढ़ती गर्मी के बीच बिजली अपनी पीक डिमांड पर पहुंच गई है। पिछले साल बिजली की पीक डिमांड 9,960 मेगावाट दर्ज की गई थी, जो इस साल बढ़कर 12,738 मेगावाट तक पहुंच गई है। जबकि बिजली विभाग ने इस साल पीक डिमांड 15% अनुमानित की थी। हालांकि, अब डिमांड में कमी आ रही है। शनिवार के बाद डिमांड 11 हजार मेगावाट के करीब रिकॉर्ड की गई।
No comments :