HEADLINES


More

बम बम भोले के जयकारों के साथ रवाना किया अमरनाथ यात्रियों के लिए भंडारे का सामान

Posted by : pramod goyal on : Monday, 19 June 2023 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 हर वर्ष की तरह इस बार भी शिव शक्ति मानव सेवा दल बल्लबगढ़ की तरफ से अमरनाथ में तीर्थ यात्रा करने वालों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है, जिसे आज बल्लबगढ़ की तिरखा कॉलोनी से पूर्व मंत्री के भतीजे ओर युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने पूजा पाठ के साथ झंडी दिखाकर राशन से भरे ट्रको को नागाकोटी कश्मीर के लिए रवाना किया ।


शिव शक्ति मानव सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज शर्मा ने बताया की 75 दिन तक कश्मीर के नागकोटी में चलने वाले इस भंडारे में लाखों लोग प्रसाद ग्रहण करते है ओर पिछले 15 वर्षो से लगातार संस्था अमरनाथ यात्रियों के लिए भंडारे का आयोजन सेवा भाव से करती आ रही है। इस बार संस्था द्वारा यह 16 वां विशाल भंडारा पूर्व मंत्री विपुल गोयल के सहयोग से किया जा रहा है और उससे पहले भी जो भंडारे हुए वो भी पूर्व मंत्री के सहयोग से पूर्ण हुए है l

इससे पहले समिति के लोगो ने युवा भाजपा नेता अमन गोयल का फूल मलाओं और फटका पहनाकर स्वागत किया l इस मोके पर नीरज शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष, कृपा राम शर्मा, महेश मित्तल व बल्लबगढ़ शहर से से अन्य काफी गणमान्य लोग उपस्थित थे।

No comments :

Leave a Reply