//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद 12 जून - आशा वर्कर हरियाणा फरीदाबाद द्वारा
जिले में पांच जगह ज्ञापन दिया गया . जिसमें सीएससी खेड़ी में सीएमओ डॉक्टर विनय गुप्ता और एसएमओ डॉक्टर हरजिंदर को ज्ञापन दिया गया, कोराली में डॉक्टर विजय मलिक को ज्ञापन सौंपा गया , तिगांव सीएचसी पर MO ज्ञापन सौंपा गया , पाली एम को ज्ञापन सौंपा गया और बीके में डॉक्टर शिकोंद को ज्ञापन सौंपा और सभी जगह प्रदर्शन किया गया । खेड़ी ,तिगांव और कुराली CHC पर सचिव सुधा पाल ने बीके पर जिला प्रधान हेमलता गोयल ने संबोधित किया भारी रोष प्रदर्शन करते हुए सभी जगह पर ज्ञापन सौंपा गया ।
समय रहते हुए सरकार हमारी मांगों को जल्दी से पूरा करें नहीं तो 2024 में इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा आशा की मांगों का मांग पत्र एसएमओ के माध्यम से मिशन निदेशक पचकुला व मुख्यमत्री हरियाणा सरकार के नाम सौपा आशाओं में काफी गुस्सा है . समय रहते हुए सरकार हमारी मांगों पर ध्यान दें और हमारे डेलिगेशन से बातचीत करके हमारे मांगों को पूरा करें नहीं तो आने वाले 2024 में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा कोविड़ में आशा वर्करों ने अपनी जान की परवाह किए काम किया . लेकिन उसका मेहनताना आज तक नही मिला और पिछले 5 साल से आशा वर्कर्स की एक पैसे की बढ़ोतरी नहीं की गई है महंगाई आसमान पर है ₹4000 में आशा वर्कर अपना गुजारा कैसे कर सकती है हम इस प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को यह बताने आए हैं कि समय रहते हुए सरकार हमारे डेलिगेशन से समय दे और हमारी मांगों का जल्दी से जल्दी समाधान करें नहीं तो आने वाली 10 जुलाई को पूरे प्रदेश के अंदर तमाम जिलों के अंदर हमारी आशा वर्कर जोरदार प्रदर्शन करेंगी और इसका खामियाजा हरियाणा सरकार को भुगतना पड़ेगा इस मौके सीटू जिला प्रधान पराशर और उपप्रधान कामरेड नवल सिंह ने मीटिंग को संबोधित करते हुए बताया की आशा वर्कर को पक्का कर्मचारी का दर्जा दिया जाए तब तक न्यूनतम वेतन ₹26000 दिया जाए ईएसआई और पीएफ दिया जाए तमाम तरह की सुरक्षा लाभ दी जाए आशा वर्कर्स के वेतन को महंगाई भत्ता के साथ जोड़ा जाए 2018 में कटा हुआ 50% वापिस दिया जाए कोविड के दौरानरिटायरमैट की आयु 65 साल की जाऐ,आशा के वर्दी के पैसे 2000 रू दिऐ जाऐ। ,आज के प्रदर्शन को पूजा गुप्ता , नीलम जोशी , सुशीला चौधरी ,धौज से अनीता भारद्वाज , शाहीन परवीन , छांयशा से संगीता , मुनेश , तिगांव से माया, गिर्राजो, चंद्रप्रभा . द्वारा
No comments :