HEADLINES


More

इंस्पेक्टर बसंत ने सेक्सटोर्शन के बारे में जानकारी देते हुए इससे बचाव के बारे में किया जागरूक

Posted by : pramod goyal on : Monday 12 June 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद: हरियाणा उदय कार्यक्रम के अंतर्गत एनआईटी साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बसंत ने वीडियो के माध्यम से आमजन को सेक्सटॉर्शन के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए इससे बचाव के बारे में आमजन को जागरूक किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि ह

रियाणा सरकार द्वारा चलाए गए हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत इंस्पेक्टर बसंत ने साइबर अपराध के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बढ़ती हुई टेक्नोलॉजी के युग में साइबर अपराध के तरीके भी बहुत अधिक बढ़ रहे हैं जिन पर अंकुश लगाने का एकमात्र तरीका है इसके बारे में जानकारी रखना। साइबर ठग विभिन्न माध्यम से अपराधिक गतिविधियां करने की फिराक में रहते हैं। वह फेसबुक, इंस्टाग्राम या अन्य किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से आपके साथ आपको रिक्वेस्ट भेजती हैं और धीरे धीरे आपसे दोस्ती बढ़ती हैं। थोड़े समय पश्चात वह आपको अपने प्यार के जाल में फंसा लेती हैं और फोन पर आपके साथ अश्लील वीडियो कॉल करती है। इन अपराधियों द्वारा इस वीडियो कॉल को रिकॉर्ड कर लिया जाता है और बाद में इसे उसी व्यक्ति को भेजकर उसे ब्लैकमेल किया जाता है और उनसे पैसों की मांग की जाती है और साथ ही धमकी दी जाती है कि यदि उसने उनका कहना नहीं माना तो वह इसे उनके सारे दोस्तों, रिश्तेदारों और परिजनों को भेज देंगे और उनकी पूरे समाज में बदनामी हो जाएगी। इस धमकी से डरकर व्यक्ति उनके झांसे में आ जाता है और उनकी बातें स्वीकार कर लेता है और बदनामी के डर से उन्हें पैसे भेज देता है। इसलिए सभी से अनुरोध है कि इस प्रकार की साइबर ठगी के झांसे में ना आए। किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल जानकारी साझा ना करें और इस प्रकार के वीडियो कॉल्स स्कैम के झांसे में ना आए तथा इस प्रकार की कोई भी समस्या आने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें, पुलिस द्वारा आपकी तुरंत सहायता की जाएगी।

No comments :

Leave a Reply