HEADLINES


More

सेक्टर 46 में सिक्योरिटी गार्ड ने बूथ में लगाई फांसी

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 11 June 2023 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फ़रीदाबाद के सेक्टर 46 में शनिवार रात को उस समय सनसनी फैल गयी जब चौकीदार के बूथ में एक बीस वर्षित युवक का शव लटका हुआ मिला । दरअसल सेक्टर 46 के गेट नंबर 1 A पर सुधीर नाम का एक युवक चौकीदारी करता है। शनिवार रात को सुधीर की तबियत ख़राब थी तो उसने अपने छोटे भाई सुदीप को अपनी जगह डियूटी पर भेज दिया था। जिसके बाद करीब 11


बजे उसके भाई के पास स्थानीय निवासी ने फोन करके बताया कि उसके भाई का शव चौकीदार बूथ पर लटका हुआ है और पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी है। मौके पर पहुचने के बाद जैसे ही अपने छोटे भाई का शव लटका हुआ देखा तो उसके होश उड़ गए और उसने इसे साफ साफ हत्या बताया । मृतक के बड़े भाई सुधीर ने बताया कि जिस हालत में उसके छोटे भाई का शव लटका हुआ उसने देखा था तो साफ लग रहा था कि इतनी छोटी सी जगह पर उसका भाई सुसाइड कैसे कर सकता है क्योंकि उसकी टांगे जमीन पर थी । उसने साफ आरोप लगाया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके भाई की हत्या की होगी। सुधीर ने बताया कि इसी बूथ के पास रेसिडेंस एरिया में एक ओयो होटल बना हुआ है जिसके चलते यहां कईं अनजान लोग आते जाते थे तो उसकी आने जाने वालों से कईं बार पूछताछ के दौरान बहस हो जाती थी लेकिन उसकी या उसके भाई की किसी से कोई भी रंजिश नही है । मृतक ने भाई ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश के रहने वाले है और यहां रोज़ी रोटी कमाने आएं हैं और आज उसके भाई की हत्या कर दी गयी है ऐसे में वह अब अपने परिवार को क्या जवाब देगा। मृतक के बड़े भाई ने सेक्टर 46  के अंतर्गत आने वाली अनखीर चौकी की पुलिस से न्याय और निष्पक्ष जांच की मांग की है और कहा है कि क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाए तो मामले का खुलासा हो सकता है। 

No comments :

Leave a Reply