HEADLINES


More

बिना फार्म भरे चेंज या जमा कराये दो हजार के नोट : डीसी विक्रम सिंह

Posted by : pramod goyal on : Monday, 29 May 2023 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद29 मई। किसी भी बैंक में 2000 का नोट बदलवाने के लिए फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है। साथ ही नोट बदलवाते समय कोई आईडी प्रूफ दिखाने की भी जरूरत नहीं है। उपायुक्त विक्रम सिंह ने आज सेक्टर-12 लघु सचिवालय स्थित एसबीआई बैंक में दो हजार के नोट बदलवाने की प्रक्रिया का जायजा लिया और वहां उपस्थित लोगों से दो हजार के नोट बदलवाने में किसी प्रकार की दिक्कत तो नहीं इस बारे चर्चा की। 

डीसी विक्रम सिंह ने बताया की दो हजार के नोट बदलवाने के लिए कोई पर्ची या फार्म भरने की जरूरत नहीं है। आप किसी भी बैंक के ब्रांच में जाकर नोट बदल सकते हैं। उस बैंक में आपका अकाउंट हो ऐसा जरूरी नहीं है। आप सीधे काउंटर पर जाकर नोट बदल सकते हैं। वहीं अगर आपका उस बैंक में अकाउंट है तो आप ये रुपए अपने अकाउंट में जमा भी करा सकते हैं। नोट बदलने के लिए आपको कोई भी चार्ज (शुल्क) नहीं देना होगा। ये एकदम फ्री है। अगर कोई कर्मचारी आपसे इसके लिए पैसे मांगता है तो आप बैंक अधिकारी या बैंकिंग लोकपाल में इसकी शिकायत कर सकते हैं। 

एसबीआई बैंक मैनेजर विश्वा दीपक चौधरी ने बताया कि स्टेट बैंक द्वारा 2000 का नोट बदलने के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। दो हजार के नोट बदलने के लिए किसी आईडी की जरूरत नहीं है। कोई फॉर्म भी नहीं भरना होगा। 23 मई से 30 सितंबर 2023 के बीच कोई भी व्यक्ति जिसके पास 2000 रुपये के नोट हैंवो उसे अन्य मूल्य के नोटों से बदलवा सकता है। इसी तरह बैंक अकाउंट में भी 2000 रुपये के नोट को जमा करने के लिए कोई भी अतिरिक्त फॉर्म नहीं भरने होंगे। हालांकिजो भी डिपॉजिट को लेकर बैंक के नियम हैं लेकर बैंक के नियम हैं उसका पालन करना होगा। स्टेट बैंक ने नोटिफिकेशन इसलिए जारी किया हैक्योंकि सोशल मीडिया पर नोट बदलने को लेकर अलग-अलग जानकारियां दी जा रही थीं।


No comments :

Leave a Reply