HEADLINES


More

पैन व आधार ई-पेंशन सिस्टम में अपडेट करवाएं पेंशनर्स : जिला खजाना अधिकारी

Posted by : pramod goyal on : Monday 29 May 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 29 मई। जिला खजाना अधिकारी संजय सिंह छोकर ने बताया कि हरियाणा सरकार से सेवानिवृत्त सभी पेंशनर्स को सूचित किया जाता है कि जो पेंशनर्स खजाना कार्यालयफरीदाबाद व उप-खजाना कार्यालयबल्लभगढ़ से अपनी पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। वे अपना आधार कार्ड व पैन कार्ड की फोटो प्रति के साथ खजाना कार्यालय व उप- खजाना कार्यालय में पी०पी०ओ० बुक के साथ किसी भी कार्यदिवस में उपस्थित होकर ई पेंशन सिस्टम में अपडेट करवाएं तथा साथ ही जो भी पेंशनर पुरानी टैक्स व्यवस्था में रहना चाहता है तो स्वयं ई-पेंशन में ई-पेंशनर लोगिन कर प्रवेश कर अपना डाटा अपडेट कर सकते है।


No comments :

Leave a Reply