//# Adsense Code Here #//
बल्लभगढ़। स्नेह शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में आज ‘अंतर्राष्ट्रीय मेंस्ट्रूअल हाइजीन डे’ मनाया गया जो पूरे विश्व में 28 मई को मनाया जाता है। इस अवसर पर ‘नो टोबैको डे’ तथा ’बाइसिकल डे’ का ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित कर, मनाया गया । इस अवसर पर आइएमए फरीदाबाद के प्रेसिडेंट डॉक्टर दिनेश गुप्ता, जनरल सेक्रेटरी डॉ वीरेंद्र प्रसाद सिंह, मिशन पिंक हेल्थ के चेयर पर्सन डॉक्टर दीपा गुप्ता, बच्चों के विशेषज्ञ डॉक्टर दीपक भारद्वाज, आई सर्जन डॉक्टर गुलयानी तथा ईएनटी स्पे
शलिस्ट डॉक्टर वंदना मेंदीरत्ता द्वारा बच्चों को जागरूक कर तथा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान लेने वाले बच्चों को सुंदर उपहार से सम्मानित किया गया तथा सभी प्रतिभागी बच्चों को सांत्वना उपहार दिया गया। अतिथियों ने कपड़े के थैले वितरित कर अपने भाषण में प्लास्टिक पर प्रतिबंध व अपने आसपास साफ-सफाई रखने के लिए कहा। इस अवसर पर मुख्य रूप से विद्यालय प्राचार्य राकेश गुप्ता जी, डी.के.अग्रवाल, उषा तोमर तथा भारतीय सिंगला ने भी बच्चों का उत्साह बढ़ाया।
No comments :