HEADLINES


More

हनी ट्रैप के मामले में पति पत्नी को थाना सेक्टर 8 की टीम ने किया गिरफ्तार

Posted by : pramod goyal on : Sunday 28 May 2023 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद-डीसीपी बल्लभगढ़ श्री राजेश दुग्गल के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए सेक्टर 8 थाना प्रभारी नवीन कुमार, चौकी सेक्टर 7 प्रभारी की टीम ने हनी ट्रैप के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में ईशा और उसका पति रक्षित शामिल है। दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश ,नोएडा के रहने वाले हैं। दोनों आरोपियों को आज सेक्टर 6 शिकायत की कंपनी से काबू किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शिका

यतकर्ता  ने बताया है कि करोना महामारी में लाक डाउन के दौरान फेसबुक के माध्यम से उसकी दोस्ती ईशा से हो गयी। आपसी चैट स्पष्ट हुआ कि ईशा मेरे साथ स्कूल में पढ़ती थी। मुझे पता चला कि ईशा भी शादी शुदा है जो ईशा के द्वारा मुझे आज से तीन साल पहले मिलने का आफर दिया था जो उस समय एफिनिटि सेलून, नोयडा में काम करती थी। जहाँ दोनों में रजामंदी से शारीरिक सम्बन्ध बन गये । उसके पश्चात ईशा ने एक दिन कहा कि में अपना निजि काम करना चाहती हूँ, 20 लाख रुपये ले लिये जो कि 20 लाख रुपये अलग - अलग समय में नगद दिये थे। जब अपने रुपये वापस मांगे तो ईशा व रक्षित ने कहा कि बिजनेस में घाटा चल रहा है उल्टा तुम मुझे 20 लाख रुपये और दे दो।  पैसे देने से मना किया तो रक्षित ने कहा कि मेरी पत्नि के साथ गलत काम किया है। तुम्हारे खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवायेंगे और तुम्हारे घर भी तुम्हारे पत्नि को सारी बातें बतायेंगे। शिकायतकर्ता ने चोरी छुपे 20 लाख रुपये नगद दे दिये उसके पश्चात इसी प्रकार की धमकियां देकर 1.5 से 2 करोड़ रुपये हड़प लिये हैं। रुपयों की डिमांड हमेशा मुझे व्हाटसअप ऐप के जरिये मिलती थी । कभी कभी व्हाटसअप ऐप चैट से भी डिमांड आ जाती थी। पिडित़ के परिवार वाले पता करने की कोशिश करते थे की पैसा कहां जा रहा है। हमेशा बिजनेस में घाटा का बहाना बनाकर उनको चुप कर देता था। अभी तीन दिन पहले आरोपियों ने कहा कि इस मेटर को क्लोज कर देंगे इसके लिये हमको 5 करोड़ रुपये दे दो। इस दबाव में गौरव ने सारी बात अपने परिवार वालों को बता दी की ईशा व रक्षित पीछले दो तीन दिन से मेरे से ढेढ करोड़ रुपये की डिमांड कर रहे हैं ।  शिकायतकर्ता की पत्नि व चाचा कम्पनी में मौजूद थे , कि ईशा अपने पति रक्षित के साथ फैक्ट्री , में जबरन घुस गये और गाली गलौज करते हुये मार पीटाई करने लगे और धमकी देकर कहा कि मुझे ढेढ करोड़ रुपये अभी चाहिये नहीं तो दिल्ली में तुम्हारे खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा देंगे। सूचना पर तुरंत पुलिस टीम ने आरोपियों को काबू कर लिया है। पीड़ित शिकायतकर्ता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर 31 मई तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है गहनता से पूछताछ की जाएगी और पैसो की रिकवरी की जाएगी।

No comments :

Leave a Reply