HEADLINES


More

जुआ खेलते हुए 4 आरोपियो को थाना धौज ने किया गिरफ्तार, 24100/- रूपए नगद बरामद

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 27 May 2023 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद- डीसीपी एनआईटी


नरेंद्र कादयान के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना धौज प्रभारी सतीश कुमार की टीम ने जुआ खेलते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में जावेद,नैमूदीन,साहिद और नैमूदीन का नाम शामिल है। आरोपी जावेद,चिंटू,साहिद फरीदाबाद के गांव धौज के तथा आरोपी चिंटू सैक्टर-55 का रहने वाला है। प्रबंधक अफसर अपनी टीम के साथ रात्रि गस्त पड़ताल क्राइम सिलाखरी मोड़ नाका पर मौजूद थे। मुखबर ने सूचना दी की धौज गांव में जब्बार की कोठी के सामने जावेद की दुकान के बाहर कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए। ASI मनोज, सिपाही जीतेन्द्र, सिपाही सुभाष चन्दर, सिपाही सुरेन्दर  की टीम तैयार कर रेड की तो मौके से आरोपी ने कहा की मेरी 250 रूपये की चाल, दूसरे ने कहा की मेरी 500 रूपए की चाल, तीसरे ने कहा की मेरी 1000 रूपये की चाल, चौथे शख्स ने कहा की मेरी 1500 रूपए की चाल। थाना प्रबंधक ने पुलिस टीम की सहायता से जुआ खेलने वाले चारों आरोपियो को मौके से काबू किया आरोपियो से मौके पर जावेद से 3700 रूपये, चिन्टू से 12500 रूपए, शाहिद से 4000 रूपये व नैमूदीन से 600 रूपये बरामद हुए व मौक से 3250 रूपये सामने से बरामद हुए है। आरोपियो के खिलाफ धाना धौज में जुआ खेलने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियो के खिलाफ नियामानुसार कार्रवाई की गई है। 

No comments :

Leave a Reply