HEADLINES


More

सी एन जी के बढ़ते दामों से सीएनजी से चलने वाले वाहन चालक परेशान

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 12 April 2022 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, सी एन जी के बढ़ते दामों से जहां सीएनजी से चलने वाले वाहन चालक  परेशान हैं, वही सीएनजी की बिक्री में भी कमी नजर आ रही है। वर्तमान में cng 79.91 रुपए प्रति kg के दर से मिल रही है।

 पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से परेशान होकर लोगों ने सीएनजी की तरफ रुख किया। लेकिन अब सीएनजी के दाम भी पेट्रोल के बराबर होने जा रहे हैं  . पेट्रो

ल और डीजल की बढ़ती कीमतों से जहां वाहन चालक पहले से ही परेशान है, वही सीएनजी पर रोजाना हो रही बढ़ोतरी के चलते सीएनजी से चलने वाले वाहन चालकों को भी परेशानियां हो रही हैं। 

 सीएनजी से ऑटो और दूसरे वाहन चालकों ने बताया कि उन्होंने यह सोचकर सीएनजी लगवाई थी कि सीएनजी के भाव बेहद कम है और उनको पैसे की बचत होगी। लेकिन अब पेट्रोल डीजल और सीएनजी सब बराबर होने जा रहा है। सीएनजी के दामों में ऐसा कोई दिन नहीं जाता, जब बढ़ोतरी नहीं होती। एक वाहन चालक ने बताया कि जब उन्होंने सीएनजी फिटिंग चढ़ाई तब उस समय सीएनजी का रेट ₹52 प्रति kg था लेकिन आज यह रेट बढ़ कर 79.91 रुपए प्रति केजी हो गया है सीएनजी के दाम बढ़ जाने से ऑटो चालकों ने भी किराया बढ़ा दिया है जिसका असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है ऑटो चालकों की माने तो सीएनजी के दाम बढ़ने से सफर का किराया बढ़ाना उनकी मजबूरी है आज उनको अपना खर्चा निकालना भारी पड़ रहा है सीएनजी पंप पर कर्मचारी ने बताया कि सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी होने के कारण लोग पहले के जितने सीएनजी नहीं भर पाते हैं पहले लोग टंकी फुल करवा लिया करते थे लेकिन अब सीएनजी भरवाने में पैसे की कटौती की जा रही है

No comments :

Leave a Reply