HEADLINES


More

डी.पी.एस.जी. सीकरी ,फरीदाबाद, विद्यालय में बाल चिकित्सकों का सेमिनार

Posted by : pramod goyal on : Monday, 11 April 2022 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 Faridabad: डी.पी.एस.जी. सीकरी ,फरीदाबाद विद्यालय में शैक्षणिक वर्ष 2022-23 की शुरुआत होने के बाद सभी को विद्यालय आगमन हेतु तैयार करने के लिए फ़रीदाबाद के जाने  माने डॉक्टरों को आमन्त्रित किया गया जिसमें डॉक्टर आभा लोहान , डॉo हरजीत कौर व डॉo मेघना ने शिरकत की । इन्होंने पाठ्यक्रम को बोझिल न बनाने व विद्यार्थियो के शा


रीरिक व मानसिक विकास संबंधी गतिविधियों को शामिल करने की सलाह दी , साथ ही उन्होंने डीपीएसजी संस्था द्वारा अपनाए गए सीडी 2020 पाठ्यक्रम की प्रशंसा  की। उन्होंने  विद्यालय में सामाजिक दूरी का ध्यान रखकर जो कक्षा  कक्ष की बैठक व्यवस्था थी, उसको भी बहुत आवश्यक बताया । इस कार्यक्रम में उन्होंने अभिभावकों व अध्यापकों को भी कोरोना संबंधी  व टीकाकरण संबंधी जानकारियों से अवगत कराया । इसके साथ ही विद्यालय की प्राचार्या रितु कोहली द्वारा सभी को संबोधित कर डी.पी.एस.जी. संस्था के लक्ष्य से अवगत कराया गया इस प्रकार एक ज्ञानवर्धक सेमिनार का अंत हुआ ।

No comments :

Leave a Reply