HEADLINES


More

फज्जुपुर खादर की गौशाला को वेदांता ग्रुप ने लिया गोद

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 10 April 2022 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद,10 अप्रैल। उपायुक्त जितेन्द्र यादव  ने आज शनिवार सायं फज्जु पुर खादर गौशाला का औचक निरीक्षण किया ।

    निरीक्षण के दौरान वेदांता ग्रुप के अनिल अग्रवाल व उनकी बेटी भी साथ रही। वेदांता ग्रुप सीएसआर के तहत जिला प्रशासन के साथ मिलकर गौशाला को चलाएगा। साथ ही वेदांता ग्रुप आसपास के गांवों के पशुओं का उपचार भी करेगा।

    बीडीपीओ मेजर प्रदीप कुमार ने बताया कि पहले फज्जु पुर ग्राम पंचायत इस गौशाला को चला रही थी।अब ग्राम पंचायत नही रहने से  प्रशासन सीएसआर के तहत इस गौशाला को वेदांता ग्रुप के साथ मिलकर चलाएगा । आगामी 21 अप्रैल की विधिवत शुरुआत होगी। इसके लिए वेदांता ग्रुप के अनिल अग्रवाल के साथ एक एंबुलेंस भेजने के लिए प्रशासन को आश्वासन दिया है।

आपको बता दें पहले ग्राम पंचायत फज्जु पुर खादर गौशाला का संचालन कर रही थी।   


No comments :

Leave a Reply