HEADLINES


More

कृष्णपाल गुर्जर ने किया पलवल में सवा 3 किलोमीटर लंबे फ्लाई ओवर का उद्घाटन

Posted by : pramod goyal on : Sunday 10 April 2022 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 -फरीदाबाद से मथुरा रेड लाइट फ्री हाईवे बनने के रास्ते का आखिरी पड़ाव भी आज पूरा हुआ। फरीदाबाद के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने पलवल में सवा 3 किलोमीटर लंबे उनका उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया। 


पलवल में केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज पलवल में राष्टï्रीय राजमार्ग 19 पर नवनिर्मित एलिवेटिड पुल का रीबन काटकर उद्घाटन किया।   राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि एनएच-19 हाईवे पर पलवल में बने नवनिर्मित एलिवेटेड फ्लाई ओवर की लंबाई 3.25 किमी मीटर है । उन्होंने कहा कि 4 लेन एलिवेटेड संरचना का निर्माण लगभग 215.00 करोड़ की लागत से किया गया है। नवनिर्मित एलिवेटेड फ्लाई ओवर के बनने से पलवल में अलावलपुर चौक से आगरा चौक के बीच यातायात और अधिक सुगम होगा। यह स्थानीय निवासियों के लिए सहज और सुरक्षित कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए एक वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि एलिवेटिड पुल से लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी और वाहनों से होने वाले प्रदूषण में कमी आएगी। राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि बदरपुर बॉर्डर से लेकर करमन बॉर्डर तक पहुंचने में करीब दो घंटे का समय लगाता था लेकिन एलिवेटिड पुल शुरू होने से 45 मिनट में यह दूरी तय हो जाएगी । उन्होंने कहा कि गदपुरी टोल प्लाजा पर टोल की जो दरें निर्धारित की जाएगी वह नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार तय की जाएगी। वाहन चालकों से अधिक टोल नहीं वसूला जाएगा। राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भाजपा सरकार द्वारा विकास को गति प्रदान की जा रही है। पलवल जिले में विकास को नए आयाम प्रदान किए जा रहे है।

No comments :

Leave a Reply