सुनी जब दर्द की दास्तान तो हर आंखें नम हो गई । आज यूक्रेन से आए छात्रों से जब ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर श्री मूल चंद शर्मा जी के बड़े भाई श्री टिपर चंद शर्मा जी यूक्रेन से आए छात्रों से मिले तो उनके सफर की दर्द भरी दास्तान सुनकर उनकी आंखें नम हो गई साथी श्री दीपक शर्मा जी ने बच्चों और उनके परिवार को कहा कि इसे एक बुरा सपना समझकर भूल जाएं और बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए कामना करें और साथ आए श्री मूल चंद मित्तल जी ने भारत सरकार द्वारा सफर में दी गई सुविधाओं और सुरक्षा के बारे में चर्चा की यूक्रेन से आए सभी छात्रों ने भारतीय सरकार और भारत के प्रधानमंत्री श्री मोदी जी का आभार व्यक्त किया उन्होंने बताया आज हमारे देश के तिरंगे झंडे का इतना सम्मान हमारे देश के प्रधानमंत्री के प्रयास से ही संभव हो पाया है वरना हमने पड़ोसी देशों के बच्चों को भूखे बिलखते रोते देखा है
सुनी जब दर्द की दास्तान तो हर आंखें नम हो गई
Posted by :
pramod goyal
on :
Friday, 4 March 2022
0
comments
//# Adsense Code Here #//
No comments :