HEADLINES


More

फूड एंड सेफ्टी विभाग में तैनात क्लर्क रंगे हाथों ₹5000 रिश्वत लेते गिरफ्तार

Posted by : pramod goyal on : Friday 4 March 2022 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

  फरीदाबाद विजिलेंस विभाग की एक बार फिर से बड़ी कार्यवाही इस बार विजिलेंस विभाग के निशाने पर आया फूड एंड सेफ्टी विभाग में तैनात क्लर्क जो नहर पार रहने वाले एक शख्स को लाइसेंस देने की एवज में मांग रहा था ₹5000 की रिश्वत

 विजिलेंस विभाग की  गिरफ्त में दिखाई दे रहा है यह मनजीत नाम का शख्स फूड एंड सेफ्टी विभाग में बतौर क्लर्क के पद पर तैनात है जिसने सो रुपए की काम के एवज में ₹5000 की रिश्वत ग्रेटर फरीदाबाद के रहने वाले वरुण से मांगी थी दरअसल वरुण

अपनी टिफिन सर्विस का एक नया व्यवसाय शुरू करने जा रहा था लेकिन जोमैटो के साथ टाईएफ करने के लिए उसे फूड एंड सेफ्टी विभाग से एक लाइसेंस लेना अनिवार्य था वही वरुण ने कई दिनों तक फूड एंड सेफ्टी विभाग के कार्यालय के चक्कर काटे और बार-बार इस विभाग के तरफ से उससे ₹5000 की रिश्वत मांगी जा रही थी इसके बाद आखिरकार इस ने फैसला लिया कि इस पूरे मामले की जानकारी वह विजिलेंस विभाग को देगा और विजिलेंस विभाग ने जाल बिछाकर इस क्लॉक को रंगे हाथों ₹5000 रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया फिलहाल विभाग की तरफ से आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही हैं और देखने वाली बात यह होगी कि इस रिश्वतखोर क्लर्क के खिलाफ कितनी सख्त कार्रवाई की जाती है

No comments :

Leave a Reply