HEADLINES


More

घर का ताला तोड़कर घर से जेवरात चोरी करने के आरोप में क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 23 March 2022 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद:* पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के दिशानिर्देश के तहत कार्यवाही करते हुए थाना क्राइम ब्रांच एनआईटी प्रभारी नरेंद्र की टीम ने आरोपियों द्वारा पड़ोसी के घर में सेंधमारी करके कीमती आभूषण तथा नकदी चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया

कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रवि उर्फ काजू तथा चमन का नाम शामिल है। आरोपी फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी के रहने वाले हैं। आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना डबुआ में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपियों ने अपने ही पड़ोसी कर में आभूषणों की चोरी की थी। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को डबुआ कॉलोनी से काबू कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने के आदी हैं। नशे के अलावा जुआ खेलने, अय्याशी करने व उधार के पैसे चुकाने के लिए आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने बताया कि जब उनके पड़ोसी घर पर ताला लगाकर 2 दिन के लिए बाहर गए थे तो मौका देखकर आरोपियों ने घर से जेवरात व नकदी चोरी कर ली। आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए सभी आभूषण बरामद किए गए हैं। आरोपियों ने बताया कि चोरी किए गए ₹18000 उन्होंने अय्याशी में उड़ा दिए थे। इसके अलावा आरोपियों ने 15 दिन पहले पुलिस थाना मुजेसर एरिया में एक चाय की दुकान का शटर तोड़कर उसमें से ₹15000 चोरी किए थे जिनमें से 4500 रुपए बरामद किए गए हैं। पूछताछ पूरी होने के पश्चात दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

No comments :

Leave a Reply