HEADLINES


More

संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा के शुभारंभ

Posted by : pramod goyal on : Monday, 21 March 2022 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 21 मार्च। महाराजा अग्रसेन विवाह समिति द्वारा नौ दिवसीय संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा के शुभारंभ पर क्लश यात्रा का आयोजन किया गया। महाराजा अग्रेसन विवाह समिति के प्रधान ब्रह्म प्रकाश गोयल ने बताया कि यह क्लश यात्रा कथा व्यास महंत श्रीराधेश्याम व्यास महाराज की अगुवाई में ओल्ड फरीदाबाद स्थित पथवारी मंदिर से प्रारंभ होकर ओल्ड फरीदाबाद बाजार होते हुए अग्रसेन भवन सैक्टर-19 के प्रांगण में समाप्ति हुई। इस क्लश यात्रा में 108 महि


लाओं ने क्लश उठाए थे। नौ दिवसीय कथा प्रतिदिन 3 बजे प्रारंभ होकर सायं सात बजे तक महाराजा अग्रसेन भवन सैक्टर-19 के प्रांगण में होगी। श्री गोयल ने बताया कि 30 मार्च को पूर्णाहूति के बाद भण्डारे का भी आयोजन किया जाएगा।

इस क्लश यात्रा में संरक्षक अनिल गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोहरलाल सिंघल, उपाध्यक्ष इन्द्रपाल गर्ग, आशा रानी, रजत गोयल, भुवनेश्वर अग्रवाल, पवल गर्ग, गोपाल सहित समिति के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजद थे।

No comments :

Leave a Reply