HEADLINES


More

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कानूनी जागरूकता व सहायता केंद्र आमजन के लिए लगाया गया

Posted by : pramod goyal on : Monday 14 February 2022 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 14 फरवरी। हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला द्वारा हरियाणा के प्रत्येक जिले के अंदर कानूनी जागरूकता व सहायता केंद्र आमजन के लिए लगाया गया। यह कार्यक्रम जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण यशवीर सिंह राठौर के आदेश अनुसार एवं मंगलेश कुमार चौबेमुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की देखरेख में आयोजित किया गया है।

सीजेएम मंगलेश कुमार चौबे ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य है की आमजन कि सहायता व जागरूकता एक ही छत के नीचे एक जगह हो सके और लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। जैसा कि पेंशन बनवानाआधार कार्ड बनवानावरिष्ठ नागरिक पहचान पत्रलोगों को अपनी पेंशन बारे शिकायत या बच्चों से संबंधित कोई भी समस्या हो जिसका समाधान 1098 पर फोन करके किया जा सके है। इसके अलावा महिला हेल्प डेस्कपुलिस लाइन का भी स्टॉल लगाया गया है जिसके द्वारा महिलाओं की समस्याओ का समाधान कराया जा रहा है। साथ ही फोन नंबर 112 पर वरिष्ठ नागरिक से संबंधित हेल्पलाइन 7290010000 व हर समय पोर्टल के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा खाद आपूर्ति विभाग द्वारा लोगों के राशन कार्ड से राशन वितरण की योजनाओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ-साथ रोजगार विभागशिक्षा विभागकैनारा बैंकजिला अग्रणी कार्यालयबाल कल्याण समितिनव जनमोर्चा रोड सेफ्टीस्वास्थ्य विभागजिला सूचना केंद्र के द्वारा आधार कार्ड बनवाना व अन्य विभागों द्वारा लोगों को कानूनी जानकारी देकर विभाग की योजनाओं की जानकारी देकर लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। इस अवसर पर लगभग 18 विभागों द्वारा पुराने अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालयसेक्टर 15 में स्टाल लगाए गए।


No comments :

Leave a Reply