HEADLINES


More

दुकानो के सामने सरकारी जमीन पर सामान पाया गया तो जब्त कर दिया जायेगा - निगमायुक्त

Posted by : pramod goyal on : Monday 10 January 2022 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद- 10 जनवरी, निगमायुक्त के निर्देशानुसार नगर निगम फरीदाबाद ने स्वच्छ एवं अतिक्रमण मुक्त फरीदाबाद बनाने के लिए 5 दिसम्बर 2021 से 40 वार्डो में नोडल अधिकारियों, वार्ड कमेटी के सदस्यों, एन0जी0ओ0, सीएसआर पार्टनर, संबंधित पार्षद के नेतृत्व में अभियान चलाया हुआ था। इस अभियान में सभी तरह के अतिक्रमण को हटाने के लिए 31 दिसम्बर 2021 तक का समय दिया हुआ था तथा कुछ दुकानदारों तथा घरों के आगे से खुद लोगों ने अतिक्रमणों को हटा दिया था, परन्तु नगर निगम के संबंधित अधिकारियों के ध्यान में आया है कि दुकानदारों ने अपनी दुकानो के सामने पुनः अतिक्रमण करना आरम्भ कर दिया है।

आयुक्त ने दुकानदारो से अपील की है कि वे अपनी-अपनी दुकान का सामान अपने परिसर में ही रखे अन्यथा जिसका सामान सरकारी जमीन पर पाया गया उनका न केवल सामान जब्त कर दिया जायेगा बल्कि उनका भारी भरकम राशि का चालान भी किया जायेगा।
निगमायुक्त ने सभी दुकानदारों व आमजन से यह भी अपील की है कि वे अपने-अपने परिसर में 2-2 डस्टबिन सुखे और गीले कचरे के लिए रखे और बाहर कूड़ा न फेंके अन्यथा उनका चालान किया जायेगा।   

No comments :

Leave a Reply