HEADLINES


More

नाबालिग से दुष्कर्म मामले में भाजपा नेता के हस्तक्षेप के बाद हरकत में आई पुलिस

Posted by : pramod goyal on : Monday 10 January 2022 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद। नाबालिग लडक़ी को नशीला पदार्थ देकर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस द्वारा पीडि़त परिवार को प्रताडि़त करने के मामले में एनआईटी के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नगेंद्र भड़ाना के हस्तक्षेप के बाद पुलिस हरकत में आई है और अब पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने का विश्वास दिलाया है। थाना डबुआ प्रभारी महेंद्र पाठक ने इस मामले में जांच अधिकारी बदलने व आरोपी को गिरफ्तार करके सख्त से सख्त कार्यवाही किए जाने का आश्वासन पीडि़त परिवार को दिया है। आज पीडि़त परिवार के साथ पूर्व विधायक नगेेंद्र भड़ाना थाने पहुंचे, जहां उन्होंने थाना प्रभारी को इस पूरे मामले से अवगत करवाते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की। नगेंद्र भड़ाना ने कहा कि प्रदेश की मनोहर सरकार में किसी भी बेटी पर अत्याचार सहन नहीं होगा और जो भी लोग बच्चियों के साथ दरिंदगी या दुष्कर्म जैसा जघन्य अपराध करेंगे, उसके खिलाफ सरकार व प्रशासन सख्त कार्यवाही करेगा। श्री भड़ाना ने पुलिस प्रशासन को भी चेताते हुए कहा कि इस मामले में पुलिस की तरफ से भी कमियां रही और जिन भी अधिकारी ने इसमें लापरवाही बरती है, उन पर कार्यवाही होनी चाहिए। गौरतलब है कि डबुआ कालोनी निवासी एक नाबालिग लडक़ी को संदीप नामक युवक अपने साथ ले गया और वहां उसको नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ कई दिनों तक दुष्कर्म किया, जब पीडि़त परिवार न्याय की गुहार लेकर डबुआ थाने पहुंचा तो वहां पुलिस वालों ने न केवल पीडि़ता के पिता के साथ मारपीट की बल्कि जांच अधिकारी हेमलता ने पीडि़त लडक़ी से भी मारपीट की और उस पर आरोपियों के खिलाफ दिए बयान वापिस लेने का दबाव बनाया। बताया जाता है कि आरोपी संदीप व उसका सहयोग पंकज को एनआईटी के विधायक का संरक्षण हासिल है और जब पीडि़ता की मां अपनी बेटी के बारे में जानकारी लेने पंकज के पास गई तो उसने पिस्तौल तानकर उसे धमकी तक दे डाली। अब इस मामले को पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना द्वारा उठाए जाने के बाद थाना प्रभारी के आश्वासन से पीडि़त परिवार को न्याय की आस जगी है। 



No comments :

Leave a Reply