HEADLINES


More

जिला की सभी राजकीय व निजी आईटीआई में सत्र 2021-22 के लिए दाखिला लेने का अंतिम अवसर

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 11 January 2022 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 11 जनवरी। हरियाणा में स्थित सभी राजकीय एंव निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिला प्रक्रिया के तहत अंतिम अवसर प्रदान करते हुए 15 जनवरी तक सभी संस्थानों में रिक्त सीटों पर तत्काल प्रवेश प्रदान किया जाएगा।

   राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फरीदाबाद के प्राचार्य गजेंद्र कुमार ने बताया कि राज्य के सभी राजकीय एंव निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में जारी प्रवेश प्रक्रिया में रिक्त सीटों को भरने के लिए हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है। जिसके तहत सभी संस्थानों में 15 जनवरी तक तत्काल मौके पर ही एडमिशन किया जाएगा। दाखिला पोर्टल पर नए आवेदन दिनांक 13 जनवरी तक स्वीकार किए जाएंगे ।उन्होंने बताया कि यह दाखिला नए एवं पुराने आवेदनों की संयुक्त मेरिट के आधार पर किया जाएगा तथा इसमें कोई आरक्षण लागू नही होगा।

   उन्होंने बताया कि प्रार्थी जिस संस्थान में दाखिले का इच्छुक है उस संस्थान में उसे प्रातः 11:00 बजे स्वयं अपना मेरिट कार्ड जमा करवाने के साथ साथ अपने सभी मूल - प्रमाण पत्रों सहित मौके पर दाखिला फीस ऑनलाइन नगद जमा करवाने हेतु उपस्थित रहना होगा। उन्होंने बताया कि मेरिट कार्ड काउन्सलिंग वेबसाइट www.itiharyana.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है। वहीं संस्थानवार रिक्त सीटो की संख्या दाखिला पोर्टल itiharyanaadmissions.nic.in पर देखी जा सकती है। इस सत्र (2021-22) में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फरीदाबाद में 856 विद्यार्थियों का दाखिला किया जाना था जिसमें से 820 विद्यार्थियों का दाखिला किया जा चुका है और 36 सीटें रिक्त हैं। उन्होंने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तिगांव में 44 में से 26 सीटें फुल हो चुकी हैं। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिकरोना में कुल 48 सीटें थी जो सभी फुल हो चुकी हैं । इसके अलावा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मोहना में कुल 40 सीटें थी जिनमें से मात्र दो भर पाई हैं और 38 सीटें रिक्त है। इन सभी रिक्त सीटों पर शेड्यूल अनुसार योग्य इच्छुक उम्मीदवारों का दाखिला किया जाना है।

   उन्होंने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फरीदाबाद में उम्मीदवारों की मदद हेतु हेल्प डेस्क की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। इसके अतिरिक्त प्रार्थी दाखिला हेतु किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हेल्पलाइन 18001804424 पर भी संपर्क कर सकते है। उन्होंने कहा कि  दाखिला लेने के इच्छुक प्रार्थियों के पास अपनी निजी ई-मेल आईडीमोबाइल नंबर एंव आधार नंबर होना अनिवार्य है।


No comments :

Leave a Reply