HEADLINES


More

पलवल - राशन की कालाबाजारी में डिपो होल्डर गिरफ्तार

Posted by : pramod goyal on : Saturday 18 December 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 पलवल में सीएम फ्लाइंग ने बडौली गांव में राशन डिपो पर छापेमारी बड़ी गड़बड़ी का खुलासा किया है। डिपो होल्डर गरीबों को बांटे जाने वाले राशन को प्राइवेट कट्टो में भरकर बाजार में बेचने की फिराक में था। डिपो पर मिले राश का रिकार्ड से भी मेल नहीं हुआ। टीम ने राशन को कब्जे में लेकर डिपो होल्डर के खिलाफ चांदहट थाना में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। चांदहट थाना प्रभारी रामचंद्र जाखड़ ने बताया कि सीएम उडनदस्ता के इंस्पेक्टर ब्रह्मदत्त ने दी शिकायत में कहा कि उन्हें सूचना मिली की बडौली गांव निवासी हरबीर डिपो होल्डर गरीबों को बांटे जाने वाले राशन को बाजार में भेजने की फिराक में है। तुरंत रेड की जाये तो सरकारी गेहूँ (राशन) की कालाबाजारी का भंडाफोड हो सकता है।

सूचना के बाद बडौली गांव में आयानगर रोड़ पर स्थित हरबीर डिपो होल्डर के यहां छापेमारी की गई। डिपो पर राशन की जांच की गई। जिसमें रिकॉर्ड अनुसार डिपो पर गेहूँ 218.47 किलोग्राम, नमक 301 किलोग्राम, बाजरा 0 किलोग्राम, तेल 132 लीटर, चीनी 318 किलोग्राम होनी चाहिये थी।


No comments :

Leave a Reply