HEADLINES


More

नेशनल फोक डांस में एन एच तीन बना विजेता

Posted by : pramod goyal on : Monday 29 November 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 जनसंख्या अनुभाग, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद हरियाणा गुरुग्राम के निर्देशानुसार

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पाली फरीदाबाद द्वारा सामाजिक कुरीतियों एवम किशोरावस्था की समस्याओं एवम चुनौतियों से अवगत करवाता हु

आ खंड स्तरीय नेशनल फोक डांस कंपटीशन जो कि राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन आई टी पांच फरीदाबाद में आयोजित किया गया, में आज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन आई टी तीन फरीदाबाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा ने सभी प्रतिभागी बालिकाओं और संगीत अध्यापिका हेमलता का अभिनंदन करते हुए कहा कि विद्यालय की बालिकाएं अंजली, नेहा, सीमा,
रानी, रुकसाना, अनुराधा, कशिश और खुशबू ने विद्यालय की संगीत अध्यापिका हेमलता के कुशल मार्गदर्शन में खंड स्तरीय नेशनल फोक डांस प्रतियोगिता में प्रशंसनीय प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर रेडक्रॉस और ब्रिगेड प्रभारी प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि सभी बालिकाओं और अध्यापकों के परिश्रम से यह सफलता प्राप्त हुई है अब इन बालिकाओं को जिला स्तरीय फोक डांस प्रतियोगिता में प्रतिभागिता का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने संगीत अध्यापिका हेमलता और छात्राओं अंजली, नेहा, सीमा,
रानी, रुकसाना, अनुराधा, कशिश और खुशबू को आगे आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए और भी प्रयास तथा अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया।

No comments :

Leave a Reply