HEADLINES


More

कर्मचारियों की मांगों को लेकर यूनियन के शिष्टमंडल की कार्यकारी अभियंता के साथ बैठक हुई

Posted by : pramod goyal on : Monday 29 November 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद 29  हरियाणा गवर्मेंट पी डब्लू डी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन यूनियन जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी ब्रांच फरीदाबाद, की कर्मचारियों की मांगों  को लेकर यूनियन के शिष्टमंडल की कार्यकारी अभियंता के साथ बैठक हुई। इस मौके पर यूनियन के पूर्व प्रधान वीरेंद्र सिंह डंगवाल राज्य कमेटी के उप कोषाध्यक्ष अतर सिंह विशेष रुप से उपस्थित रहे। बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा


के बाद सहमति बनी। इस बैठक में पंचायती पंचायती पंप ऑपरेटर के बकाया वेतन का भुगतान करने। लघु सचिवालय सेक्टर 12 के पंप चेंबर की रिपेयरिंग करने आउटसोर्सिंग पर कार्यरत कर्मचारियों को पे रोल पर रखकर उन्हें ईएसआई और पीएफ का भुगतान करने के अलावा नौकरी के दौरान गुमशुदा हुए रामजी लाल पंप ऑपरेटर के 7 वर्षों के बकाया वेतन का भुगतान करने, सभी कर्मचारियों को डांगरी, जूते,गुम बुट,हेलमेट, इत्यादि चीजें प्रदान, के अलावा काम करने के लिए आवश्यक सामग्री और सभी कर्मचारी की मेडिकल भत्तों का भुगतान करने मार्च 2022 तक के सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को एल टी सी का भुगतान करने के अलावा सेक्टर 8 के पॉलिटेक्निक स्टाफ क्वार्टरों की  रिपेयरिंग के साथ-साथ फतेहपुर बिल्लौच, राम तलैया,माडकोल रोड, के ट्यूबलो का फर्श व गेट की रिपेयरिंग करने के अलावा  साल 1993 और 1996 को रेगुलर हुए कर्मचारियों के वेतनमान में व्याप्त विसंगति को दूर करने जिन गांवों को पंचायतों के हवाले कर दिया गया है। उनमें लगाई गई मोटरों की जानकारी लेकर विभाग में जमा करने के अलावा बैठक में कर्मचारियों की एसीपी और वार्षिक बढ़ोतरी को समय पर लगाने तथा वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति करने पर भी सहमति बनी है। इस बैठक में जिले के चेयरमैन अत्तर सिंह, जगदीश चंद्र, जिला सचिव राजकुमार, जिला वरिष्ठ उपप्रधान  कूमरपाल दयालपुर, पब्लिक हेल्थ के चेयरमैन अमन कुमार, प्रधान जयपाल सिंह, सचिव राजकुमार सिंह, उप प्रधान मोहनलाल गौतम, सह सचिव, अमी राम, आदि भी उपस्थित रहे।

No comments :

Leave a Reply