HEADLINES


More

बढ़ते प्रदूषण रोकने के लिए वकीलों ने अवाज उठाई

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 23 November 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


फरीदाबाद में आने वाले बहारी प्रदूषण को अलग कर दे तो फरीदाबाद का अपना प्रदूषण ही काफी हो रहा है। इसकों लेकर आज वकीलों ने बार काऊंसिल के पूर्व मनोनित सदस्य षिवदत्त वषिष्ठ एडवोकेट नेतृत्व में लिखित में जिला उपायुक्त से शहर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर मांगे रखी जिसमें वहानों का बहुत बड़ा करण है हम वहानों का अधिक से अधिक प्रयोग करके अपने स्वास्थ्य को ही नुकसान पहुँचा रहें हैं। इससे चिचिंत होकर यह मांग की कि शहर में जगह-जगह पर शमोक टॉवर लगाये जाने चाहिए जिससे कि शहर की हवा स्वछ बनी रहे तथा शहर की सडक़ों को सफाई मषीनों से नियमित तौर पर सफाई कराई जानी चाहिए वरिष्ठ अधिवक्ता कुंवर दलपत सिंह डायरेक्टर मनोज पण्डित एडवोकेट, ने कहा कि कूडा-करकट जलाये जाने वालों पर 5000/- रूपये का जुर्माना लगाना चाहिए अगर वह दोबारा ऐसा करता है तो जुर्माना डबल का प्रावधान होना चाहिए। पैंड-पोधों व सडक़ों पर पानी का छिडकाव करते रहना चाहिए। बार के पूर्व महासचिव सतबीर शर्मा ने कहा कि लोगों को चाहिए कि सन्ताह में एक दिन अपने वहानों का प्रयोग न करके सर्वजनिक वहानों का प्रयोग करना चाहिए दूसरों के साथ वहानों का शेयर करें। सन्ताह में एक बार साईकिल से अपने कार्यालय पर जाये। वषिष्ठ ने कहा कि लोगों को गन्द्गी ना फैंलाये और कूडा-करकट को आग ना लगाने के लिए लोगों को जागरूक करना चाहिए एन0सी0आर0 के लिए सर्वजनिक परिवहान का ढांचा खडा करना होगा जिससे एन0सी0आर0 के लोग निजि वहानों का उपयोग छोडकर सर्वजनिक वहानों का उपयोग करें। ये सभी ऐसे मुद्दे है जिससे प्रदूषण को कम किया जा सकता है। इस मौके पर जे$डी$ पाराषर, दीपक नागर, कमलेष भटेजा, मनोज कुमार, कुलदीप जोषी, महेन्द्र चौधरी, विजय यादव, अफाख खान, जितेन्द्र शर्मा, कमल दलाल, सतपाल नागर, धर्मवीर, अमीर खान, कपिल तिवारी, प्रदीप, पंकज, धर्मबीर, सागर नागर, गौरव चौहान, आदि मौजूद थे।   



No comments :

Leave a Reply