HEADLINES


More

जल्द से जल्द छात्रों की समस्या का समाधान नहीं किया तो यूनिवर्सिटी के गेट पर अनियतकालीन प्रदर्शन करेंगे : विकास फागना

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 23 November 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद : एनएसयूआई के उपाध्यक्ष विकास फागना के नेतृत्व में जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए के छात्रों की होने वाली परीक्षाओ को ऑनलाइन माध्यम से करवाने की मांग को लेकर सेकड़ो छात्रों ने कॉलेज गेट पर


अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए प्रदर्शन किया । एनएसयूआई के उपाध्यक्ष विकास फागना ने प्रदर्शन में पहुंचकर छात्रों की आवाज उठाई और समर्थन दिया।यह प्रदर्शन कई घंटो तक चला। विकास फागना ने बताया कि 
जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अंतर्गत जितने भी कॉलेज है वहा के छात्र असमंजस की स्थिति में है कि परीक्षा ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन। क्योकि अभी तक सारी पढ़ाई ऑनलाइन हुई है। 

इस अवसर पर विकास फागना ने कहा कि एनएसयूआई हर लड़ाई में छात्रों के साथ है। उन्होंने कहाकि जब कक्षाएं ऑनलाइन हुई,सभी पढ़ाई ऑनलाइन हुई तो ऐसे में अब ऑफलाइन परीक्षाओं का कोई औचित्य नही है। देश के काफी यूनिवर्सिटी ऑनलाइन परीक्षाएं करवा रही है परन्तु  जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ऑफलाइन परीक्षाओं पर अड़ियल रवैया अपनाए बैठा है। वाईएमसीए विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ भेदभाव क्यो किया जा रहा है। उन्होंने कहाकि जब वाईएमसीए विश्वविद्यालय सुचारु रूप से चालू नही है तो ऑफलाइन परीक्षाएं क्यों। विकास फागना ने कहाकि सभी विश्वविद्यालयों द्वारा ऑनलाइन परिक्षाएं करवाई जा रही है क्योंकि अभी कॉरोना खतरा टला नहीं है और छात्रों के हित में ऑनलाइन परीक्षाएं ही बेहतर विकल्प है। गृह मंत्रालय ने भी आनलाइन मोड औफ एजुकेशन को प्रिफ्रेब्ल विकल्प बताया है।इसके साथ ही अभी वेक्सिनेशन भी नही हुई तो ऐसे में छात्रों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जा सकती है। प्रदर्शन को देख  विश्वविद्यालय के प्रशासन ने उनकी मांगो को देखते हुए यह निर्णय लिया है की उनकी आवाज को ऊपर तक पहुंचाया  जाएगा और जो भी आदेश होगा वह मान्य होगा। इस पर विकास फागना ने कहाकि अगर जल्द से जल्द छात्रों की समस्या का समाधान नहीं किया तो वह छात्रों के साथ यूनिवर्सिटी के गेट पर अनियतकालीन प्रदर्शन करेंगे। 
इस मौके पर उनके साथ अतुल,अंकित,सुभाष,पुनीत,दिवांशु,निखिल,विवेक,ऋतिक,तुषार,संदीप,कुशल,हर्ष,आयुष,कपिल,रितेश,विशाल,सागर,केशव,नीरज,कृष्णा,नमन,मयंक,नवीन,प्रीति आदि छात्र मौजूद थे। 

No comments :

Leave a Reply