HEADLINES


More

दृश्टिबाधित युगल का विवाह

Posted by : pramod goyal on : Sunday 28 November 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद - दृश्टिबाधित लोगों के लिए कार्यरत संस्था नेषनल एसोसिएषन फार ब्लाईंड, हरियाणा राज्य षाखा, फरीदाबाद जो पिछले 41 वर्शो से कार्य कर रही है आज संस्था के प्रागंण में दृश्टिबाधित संगीता सुखबीर का विवाह, रोटरी क्लब मिड टाउन, फरीदाबाद के सौजन्य से सम्पन्न हुआ। संस्था के अघ्यक्ष सी.. अजीत सिंह पटवा ने बताया कि संस्था दृश्टिबाधित बच्चों की षिक्षण, प्रषिक्षण एंव पुर्नवास के लिए कार्य करती है। इसके अलावा दृश्टिबाधितों की षादी भी करवाती है। अब तक करीब 60 युगलों का विवाह कर चुकी है यह संस्था उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्शो से कोरोना बीमारी के चलते नैत्र ज्योति सुरक्षा परियोजना बंद करनी पड़ी थी, उसे पुनः प्रारम्भ किया जा रहा है। इस परियोजना में फरीदाबाद जिले के सरकारी स्कूलों तथा गौर सरकारी स्कूलों एंव एन..बी. भवन में भी आधुनिक मषीनों से नैत्र जांच ईलाज का केन्द्र खोला जाएगा। जो निःषुल्क होगा। उन्होंने विवाह की संयोजना करने वाले रोटरी क्लब मिड टाउन के सभी सदस्यों पदाधिकारीयों का आभार प्रकट किया।

रोटरी क्लब के परियोजना निदेषक मनोहर पुन्यिानी ने इस प्रकार के कार्य का अवसर देकर एन..बी. ने पुण्य का भागीदार बना दिया और दन्होंने क्लब के अघ्यक्ष ललित हसिजा, सचिव सचिन जैन कोषाघ्यक्ष सतिन्द्र सिंह छाबड़ा, श्री सतीष गुप्ता, अषोक गुप्ता, तारा गुप्ता, सुरुची जैन और गुरमीत कौर पंकज गर्ग, मीनल गर्ग, हेमा जांगिर और सतवेन्द्रर कौर का सहयोग के लिए धन्यवाद किया।

इस अवसर पर श्रीनिवास त्यागी, अजय चंडिला, प्रमोद गुप्ता, आदि ने उपस्थित होकर युगल को आषीर्वाद प्रदान किया।

 



No comments :

Leave a Reply