//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 10 नवम्बर। नगर निगम फरीदाबाद द्वारा रिकवरी की मुहिम में तेजी लाते हुए दिंनाक 10.11.2021 को 26 इकाईयों को सील किया गया। एन0आई0टी0 जोन प्रथम ने 11 रनिंग इकाईयों को सील किया जिन पर करीब 11 लाख रूपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है जिनमें से 4 इकाई धारको ने अपना प्रोपर्टी टैक्स मौके पर ही जमा करा दिया है, एन0आई0टी0 जोन-2 ने 09 इकाईयों को सील किया जिन पर करीब 10 लाख रूपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है और बल्लभगढ़ जोन- 1 ने 05 इकाईयों
को सील किया जिन पर करीब 05.32 लाख रूपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है जिनमें से 2 इकाईयों ने प्रोपर्टी टैक्स मौके पर ही जमा करा दिया है।निगमायुक्त यशपाल यादव ने कहा कि जिन सील की गई इकाईयों की बकाया सम्पति कर की राशि प्राप्त नही हुई है, जल्दी ही निगम द्वारा उनकी नीलामी करने की कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी। आयुक्त ने करदाताओं से अपील की है कि इस प्रकार की कठोर कारवाई से बचने के लिये सभी अपने-अपने बकायाजात की अदायगी तुरन्त करें।
इसके साथ-साथ आयुक्त नगर निगम ने सम्बंधित अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि दिंनाक 31.03.2022 तक सभी सम्पति कर बकायादारो के विरूद्व कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
No comments :