फरीदाबाद, 02 अक्टूबर। फरीदाबाद स्मार्ट सिटी की सीईओ डॉ. गरिमा मित्तल ने कहा कि नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करना स्मार्ट सिटी का कर्तव्य है। इसी के तहत नागरिकों को विभिन्न लाभ प्रदान करने के लिए इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की स्थापना की गई है। यह कमांड एंड कंट्रोल सेंटर कोरोना आपदा जैसी महामारी के दौरान भी नागरिकों को सुविधाएं प्रदान करने में कारगर साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि भारत की आजादी के 75 वें वर्ष के उपलक्ष्य में आज भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसी के तहत आज राजकीय महिला पॉलिटेक्निक की छात्राएं इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का दौरा करने पहुंची है। इस दौरान फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने द्वारा आईसीसीसी जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक की छात्राओं व शिक्षकों ने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का दौरा कर वहां दी जा रही सुविधाओं की बारीकी से जानकारी ली। यहां उन्हें बताया गया कि यह कार्यक्रम देश के युवाओं को नागरिक के लाभ के लिए विकसित की गई सरकारी पहलों के बारे में जागरूकता लाने में मदद करता है और साथ ही उन्हें नई तकनीक सीखने में भी मदद करता है।
महत्वपूर्ण पहल है स्मार्ट सिटी द्वारा विकसित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर – डॉ. गरिमा मित्तल
Posted by :
pramod goyal
on :
Saturday, 2 October 2021
0
comments
//# Adsense Code Here #//
No comments :