HEADLINES


More

पोस्टिंग के इंतजार में एक महीने से डीईओ ऑफिस के चक्कर लगा रहे प्रमोटेड प्रिंसिपल

Posted by : pramod goyal on : Friday 3 September 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 लेक्चरर से प्रमोट हुए फरीदाबाद के 47 प्रिंसिपल को 30 दिन बाद भी स्टेशन अलॉट नही हुआ है। जिला शिक्षा अधिकारी ने उनसे प्रिंसिपल के रूप में जोइनिंग तो ले ली पर उनको किस स्कूल में  पोस्टिंग होना है यह नहीं बताया जा रहा है। हरियाणा अभिभावक एकता मंच ने शिक्षा विभाग की इस लापरवाही की निंदा करते हुए कहा है कि शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार सभी नव नियुक्त पदोन्नत  प्रधानाचार्यों को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 4 अगस्त 2021 को ज्वाइन करवाया था। जॉइनिंग कराने के बाद वापस उन्हें पुराने स्कूलों में कार्य करने को कहा गया और अब एक महीने के बाद भी इन प्रमोटेड


प्रधानाचार्य को स्कूल स्टेशन अलॉट नहीं हुआ है। मंच के प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा ने  कहा है कि ये लेक्चरार 23 से 26 वर्ष  शिक्षा विभाग में बतौर प्राध्यापक सर्विस के बाद प्रमोट हुए हैं। प्रमोशन के बाद इनको अपने पुराने स्कूलों में ही पठन पाठन का कार्य कराना किसी भी तरह से न्याय संगत नहीं है । सबसे हैरानी करने वाली बात तो यह है कि फरीदाबाद जिले में लगभग 25 प्रधानाचार्य के पद रिक्त पड़े हैं परंतु इनको रिक्त पड़े स्थानों पर ज्वॉइन नहीं करवाया जा रहा है। एक तरफ तो सरकार रिक्त पड़े प्रधानाचार्य पदों को जल्द से जल्द भरने का दावा कर रही है  दूसरी तरफ इन प्रमोटेड प्रिंसिपलों को अपने पुराने स्कूलों में भेजकर हरियाणा शिक्षा विभाग इनकी शक्तियों का सही उपयोग नही कर रही है। मंच ने शिक्षा मंत्री व अतिरिक्त सचिव शिक्षा महावीर सिंह को पत्र लिखकर इन प्रमोटेड प्रिंसिपल को शीघ्र स्कूल अलॉट करने की मांग की है।

No comments :

Leave a Reply