HEADLINES


More

रिलायंस कंपनी के शेयरों में रिकॉर्डतोड़ तेजी दर्ज

Posted by : pramod goyal on : Friday 3 September 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 मुंबई: 

शेयर बाजार में मार्केट कैपिटलाइजेशन यानी बाजार पूंजीकरण के मामले में सबसे बड़ी कंपनी Reliance Industries का मार्केट कैप और बड़ा हो गया है. शुक्रवार यानी 3 सितंबर, 2021 को कंपनी के शेयरों में रिकॉर्डतोड़ तेजी दर्ज हुई है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर आज रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के शेयरों (Reliance Share Price) में 3.65 फीसदी की तेजी और इनकी कीमत 2,377.50 रुपये प्रति शेयर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. दरअसल, रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल वेंचर Reliance Retail ने सर्च इंजन प्लेटफॉर्म Just Dial का बड़ा हिस्सा अधिग्रहित कर लिया है, जिसके बाद कंपनी के शेयरों में तेजी दिख रही है.

रिलायंस रिटेल ने जस्ट डायल के 41 फीसदी शेयर खरीदे हैं, जिसके बाद अब यह कंपनी जस्ट डायल में अकेला नियंत्रण रखती है. कंपनी के शेयरों में आज की तेजी के बाद कंपनी का मार्केट वैल्यूएशन 15 लाख करोड़ के पार चला गया है.


No comments :

Leave a Reply