HEADLINES


More

राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल खेड़ी कला में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 15 August 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद( ) 15 अगस्त । राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल खेड़ी कला में 75 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। तथा तिरंगा झंडा 12वीं क्लास में 95% अंक प्राप्त करने वाली छात्रा सावित्री द्वारा फहराया गया। शहीद यशपाल स्मा


रक पर वरिष्ठ नागरिक मास्टर बलवीर द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया एवं शहीद की मूर्ति पर माला अर्पण करके नमन किया । इस मौके पर स्कूल में एक पौधा भी लगाया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य श्री राजेश गुप्ता, मास्टर संसदपाल, मास्टर संजय खोकर, डी.पी.आई सतीश नरवत मैडम भारती व अन्य स्टाफगन तथा गांव के गणमान्य जन सत्यपाल नर्वत, कमल सिंह, मास्टर बलवीर सिंह, शहीद यशपाल नरवत के भाई सुरेंद्र, जगदीश चंद्र आदि समारोह में उपस्थित थे। समारोह में स्कूल के छात्र एवं छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए कोविड-19 पर छात्राओं द्वारा नाटक विशेष रूप में सराहनीय था इस मौके पर पढ़ाई में मेरिट में आने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया एवं समापन पर सभी को प्रसाद वितरण किया गया।

No comments :

Leave a Reply