HEADLINES


More

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Posted by : pramod goyal on : Sunday 15 August 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद (बल्लभगढ़), 15 अगस्त। हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा ने आज रविवार को दोपहर 2:30 बजे स्थानीय सेक्टर - 2 कार्यालय से इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाकर जनता को इलेक्ट्रिक बस समर्पित की।

 कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने इल्कट्रीक बस में यात्रा भी की। उन्होंने बताया कि यह हरियाणा सरकार की पहली प्रदुषण मुक्त बस है। यह बस फरीदाबाद और गुरुग्राम के बीच चलाई जाएगी। इस इल्कट्रील डिलैक्स बस से आम जन को बसों से होने वाले प्रदुषण से राहत मिलेगी। लोगों को स्वास्थ्य के साथ साथ समय और धन की बचत भी इस बस से होगी। उन्होंने बताया कि इस बस की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है। यह बस आम जनता के लिए फरीदाबाद व गुरुग्राम के बीच चलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि ई-बस की विशेषताए मुख्य रूप से बस मॉडल JBM ECOLIFE tv-9H है। यह ध्वनि प्रदूषण रहित बस है। इस बस की कम संचालन लागत है। यह 100 प्रतिशत बैटरी संचालित मिनी बस है। इस बस मेंएडवांस केमिस्ट्री लिथियम बैटरी लगी है ।कुशल इन्सुलेशन निगरानी शून्य उच्च वोल्टेज खतरा सुनिश्चित करती है। उन्होंने बताया कि यह बस एबीएस के साथ फंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक फीटिड है।। इसमेँ एंटी पिंच फीचर के साथ इलेक्ट्रो न्यूमेटिकली ऑपरेटेड पैसेंजर डोर्स लगे हुए हैं।उन्होंने बताया कि बस की आवाजाही सभी दरवाजे बंद होने पर ही संभव है।बस केसैलून के अंदर सीसीटीवी रिकार्डिंग है।

यह बस जीपीएस आधारित लाइव वाहन ट्रेकिंग है। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि आपातकाल के लिए पैनिक बटन भी बस में लगाया गया है। बस मेपार्किग असिस्ट के साथ रिवर्स पार्किंग कैमराभी लगाया गया है। इस बस में 33+1 यात्री सीटे हैं। विकलांग और वरिष्ठ नागरिकों के समर्पित सीटें बनाई गई है।

स्टॉप रिक्वेस्ट बटन आसानी से बैठे और खडे यात्रियो के लिए सुलभ है। एलईडी गंतव्य डिस्प्ले बोर्ड भी बस में यात्री घोषणा प्रणाली लागू की गई है। आग का पता लगाने और दमन प्रणाली भी बस में बनाई गई है। इस अवसर पर रोडवेज महाप्रबंधक राजीव नागपालट्रैफिक मैनेजर नवनीत बजाजवर्कशॉप मैनेजर जितेंद्र यादवएनटीपीसी फरीदाबाद के एजीएम अनिल कौशिक ,जेबीएम कंपनी के अधिकारी संजय रूसिया और भरत चावला,भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा पार्षद दीपक यादवपार्षद हरप्रसाद गोड़बुद्धा सैनीजगत भूरापारस जैनराकेश गुर्जरलखन बेनीवाल ,योगेश शर्मानीलम चौधरीमुनेश नरवाल,गायत्री देवी,गजेंद्र वैष्णव,खेमचंद शर्माचंद्रसेनसंगीता नेगीनिर्मल कुलश्रेष्ठदिपांसु अरोड़ा ,अलका अरोड़ाज्ञानेंद्र भारद्वाजनवल शर्माअनुराग गर्ग सहित भाजपा कार्यकर्ता और शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।


No comments :

Leave a Reply