HEADLINES


More

जसाना गांव में महिलाओं ने वोट बनवाने की अपील करते हुए निकाली रैली

Posted by : pramod goyal on : Thursday 29 July 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 29 जुलाई। अतिरिक्त उपायुक्त कम नोडल अधिकारी स्वीप सतवीर मान ने बताया कि हरियाणा सरकार के दिशा निर्देशानुसार स्वीप के कार्यक्रम फरीदाबाद जिले में संबंधित विभागों के सहयोग से शुरू कर दिए गए हैं  जिसके लिए कोविड-19 के कोऑर्डिनेटर डॉ. एमपी सिंह को स्वीप का कोऑर्डिनेटर अधिकृत किया गया है सतवीर मान ने बताया कि अधिकतम वोट बनवाने के जागरूकता कार्यक्रम के तहत  विद्यार्थियों को निबंध प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता कला प्रतियोगिता और रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेना है जिसके तहत आज पहला मतदाता जागरूकता कार्यक्रम बाल विकास एवं परियोजना अधिकारी मंजू सागवान की सुपरवाइजर सुनीता नागर के साथ स्वीप के कोऑर्डिनेटर डॉ एमपी सिंह ने जसाना गांव मैं आयोजित किया किया जिसमें डॉ एमपी सिंह ने महिलाओं और बच्चियों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र प्रणाली के तहत वयस्क नागरिक को वोट देने का अधिकार है संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों में यह सबसे बड़ा अधिकार है इसी के माध्यम से चुनाव में खड़े हुए प्रत्याशी को वोट देकर मतदाता कहलाते हैं मतदान के माध्यम से एक अकेला व्यक्ति सरकार गिराने और बनाने का दम रखता है देश के प्रत्येक नागरिक को निष्पक्ष होकर मतदान करना चाहिए तथा अन्य लोगों को भी निष्पक्ष होकर मतदान करने की सलाह देनी चाहिए व्यक्ति का मत अनमोल है और व्यक्ति को फैसले लेने की पूर्ण आजादी है इसलिए हम सभी को अपनी वोट बनवानी चाहिए और मतदान करना चाहिए डॉ एमपी सिंह ने बोट बनवाने की अपील की और कहा कि फॉर्म भर कर अपना वोटर कार्ड ऑनलाइन पोर्टल एनएसबीपी पर बनवा सकते हो अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क कर सकते हो इस अवसर पर शिवानी की टीम ने रंगोली बनाकर प्रथम स्थान हासिल किया तथा मेहंदी कंपटीशन मैं सभी महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसमें सिम्मी प्रथम सिखा द्वितीय प्रिया और राजेंदरी ने तृतीय स्थान हासिल किया डांस प्रतियोगिता में गीता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसके बोल थे सांस मेरी गाड़ी आ गई मैं तो वोट डालने जाऊंगी अंत में सैकड़ों महिलाओं ने गांव में वोट बनवाने की अपील करते हुए रैली निकाली और कहा कि पहले मतदान फिर जलपान।


No comments :

Leave a Reply