HEADLINES


More

बायोगैस प्लांट लगाने पर मिलेगा 40% अनुदान : अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर सिंह मान

Posted by : pramod goyal on : Thursday 29 July 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 29 जुलाई। अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य परियोजना अधिकारी सतबीर सिंह मान ने बताया कि  नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा विभाग हरियाणा की तरफ से गौशालाओंसंस्थाओं और डेरियो में संस्थागत बायोगैस प्लांट लगाने के लिए सरकार द्वारा 40% अनुदान दिया जा रहा है। गौशाला एवं डेरिया संस्थागत बायोगैस प्लांट लगाने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में अपना आवेदन आगामी 15 दिनों के अंदर कर सकते हैं।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने और बायो खेती के लिए ऑर्गेनिक खाद तैयार करने में बायोगैस प्लांट सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने बताया कि इस गेस का प्रयोग खाना बनानेघरेलू बिजली उत्पादन के लिए प्रयोग में लाया जा सकता है। सहायक परियोजना अधिकारी रविकांत शर्मा ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए 25 क्यूबिक मीटर के लिए 70 से 80, 35 क्यूबिक मीटर के लिए 100 से 110, 45 क्यूबिक मीटर के लिए 125 से 140, 60 क्यूबिक मीटर के लिए 175 से 180 तथा 85 क्यूबिक मीटर लिए 250 से 270 पशुओं से प्राप्त गोबर की आवश्यकता होती है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अक्षय ऊर्जा विभाग के कार्यालय कमरा नंबर 403 लघु सचिवालय सेक्टर-12 फरीदाबाद में संपर्क कर सकते हैं।


No comments :

Leave a Reply