HEADLINES


More

फरीदाबाद में शनिवार को कोविड-19 पॉजिटिव के 6 नए मामले सामने आए

Posted by : pramod goyal on : Saturday 19 June 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद,19 जून -  

जिला के लोगों के लिए आज भी अच्छी खबर रही 2 महीने बाद आज शनिवार को कोरोना के मामले 6 आए है । शनिवार को जिला में 29 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हो अपने घरों को भी लौटे।
लगातार तैत्तीसवें दिन कोरोना को हराने वालों की संख्या संक्रमित से ज्यादा होने पर फरीदाबाद जिला वासी निरन्तर राहत की सांस ले रहे है। जिला वासियों को अब यह उम्मीद बंध गई है कि सभी के सहयोग और सतर्कता से वैश्विक महामारी कोराना का प्रकोप जिला में निरन्तर बहुत कम होता नजर आ रहा है। फरीदाबाद वासियों द्वारा सावधानी बरतने और सरकार द्वारा जारी कोरोना वायरस के बचाव के लिए हिदायतों की पालना की वजह से कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में बड़ी सफलता मिल रही है।
 आज शनिवार को जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार फरीदाबाद जिला में अब तक 541087 लोगों को अब तक सर्वेलांस पर रखा गया है। जिन्होंने 28 दिनों का सर्वेलांस पूरा कर लिया है उनकी संख्या 540020 हो गई है।
इसके अलावा 99648 कोराना पोजिटिव लोगों को सर्वेलांस पर रखा गया है। अब तक जिला फरीदाबाद में कोराना 98 पोजिटिव केसों को विभिन्न अस्पतालों में दाखिल किया गया है। इनमें से  लोग स्वस्थ होकर कोराना को मात दे चुके हैं।
उपायुक्त यशपाल ने बताया कि होम आईसोलेशन पर जिला मे 102 लोगों को रखा गया है। जबकि एक्टिव केसों की संख्या 200 है। जबकि कई लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। जिला में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए टेस्टिंग और वैक्शीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। जिला में पिछले 24 घंटे में 2 हजार 268 टेस्ट किए गए। जबकि अब तक जिला फरीदाबाद में 898108 लोगों ने अब तक टेस्ट करवाया गया। इनमें से 99648 लोग कोराना पोजिटिव पाए गए। जबकि 797933 लोग नेगेटिव मिले।
अब तक जिला में  527 लोगों के रिजल्ट आने बाकी है।
 जिला फरीदाबाद में आक्सीजन पर 70 और वेन्टीलेटर पर 5 केस है।
 जिला में सैम्पल पोजिटिव रेट 11.1 प्रतिशत है।जबकि रिकवरी रेट 99.1 प्रतिशत है। जिला मे एक्टिव केस रेट 0.3 प्रतिशत है।
इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए टीकाकरण भी जोर शोर से किया जा रहा है। शनिवार को भी कोरोना रोधी वैक्सीन लगातार लगाई जा रही है।
आंकड़ों के अनुसार फरीदाबाद जिला में कुल एक्टिव केसों की संख्या 200 है जिनमें से 102 मरीज होम आइसोलेशन में है अर्थात वे अपने घर पर ही रह कर स्वस्थ हो रहे हैं। जिला फरीदाबाद वासी एक लाख लोगों में से 49895 लोग कोविड टेस्टिंग करवा रहे हैं।
उपायुक्त यशपाल ने फरीदाबाद जिला वासियों से अपील की है कि वे अब भी निरन्तर कोरोना को मात देने के लिए सावधानी लगातार बरतते रहें और कोशिश करें कि अपने घर के अंदर ही रहे। जब तक बहुत जरूरी ना हो, तब तक घर से बाहर ना निकले और बाहर निकलते समय अपने मुंह और नाक को कवर करते हुए फेस मास्क का प्रयोग अवश्य करें। इसके अलावा, एक दूसरे के बीच दो गज की दूरी जरूर रखें। हाथों को बार बार साबुन से धोते रहें  या सनेटाइजर करते रहे। कोरोना के बारे में कोई भी जानकारी लेनी हो तो कॉविड हेल्पलाइन नंबर 1950 पर डायल करें जो कि सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे संचालित की जा रही है। इसके अलावा, जिला प्रशासन ने  मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप चैट बोट के माध्यम से सूचनाएं देने की व्यवस्था भी की है।


No comments :

Leave a Reply