HEADLINES


More

अचानक आए आदेश के बाद फरीदाबाद के सभी बाजार बंद, व्यापारी और आम लोगों को हुई परेशानी

Posted by : pramod goyal on : Sunday 20 June 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

  जिला उपायुक्त फरीदाबाद के आदेशों के बाद आज शहर के सभी बाजार बंद नजर आए, देर शाम को आए आदेश को समाजसेवी बाबा रामकेवल ने तुगलकी फरमान बताया है क्योंकि इस आदेश में बाजार बंद करने का कोई भी कारण नहीं दिया गया और ना ही कोरोना गाइडलाइन में रविवार को बाजार बंद करने का जिक्र है ऐसे में अचानक से बाजार बंद करना आम लोगों और व्यापारियों को परेशान करना है क्योंकि रविवार के दिन ही आम लोगों की छुट्टी होती है तो वह बाजार से खरीदारी करते हैं और बाजार में भी व्यापारी वर्ग को रविवार के दिन ही ज्यादा लाभ मिलता है ऐसे में आर्थिक मंदी से जूझ रहे व्यापारियों के ऊपर प्रशासन ने यह फरमान थोपा है।


 बाजार बंद की तस्वीरें देखकर आप लोग सोच रहे होंगे कि देश में अब अनलॉक की प्रक्रिया चल रही है सब कुछ खुलने लगा है तो फिर यह बाजार क्यों बंद नजर आ रहे हैं यह तस्वीर है फरीदाबाद शहर के बाजारों की है जहां देर शाम को फरीदाबाद के जिला उपायुक्त यशपाल यादव ने बिना किसी कारण दिए हुए आज यानी कि रविवार को बाजार बंद करने के आदेश जारी कर दिए इन आदेशों के बाद व्यापारी वर्ग सन्न रह गया क्योंकि बाजार बंद करने की ना तो कोई वजह है और ना ही कोरोना गाइडलाइन में इसका कोई जिक्र है आप सभी के मन में सिर्फ एक ही सवाल है कि आखिरकार अचानक से देर शाम ऐसा क्या हुआ कि फरीदाबाद के बाजारों को बंद करने का आदेश दिया गया।  जिला उपायुक्त फरीदाबाद द्वारा दिए गए बाजार बंद करने के आदेश अधिकतर व्यापारियों को नहीं मिले और ना ही आम जनता तक पहुंचे जिसके चलते सुबह-सुबह रोजमर्रा की तरह बाजार खोले गए और उसके बाद पुलिसकर्मियों ने उन्हें बंद करवा दिया। आम लोगों का भी बाजार में आना जाना लगा रहा क्योंकि वह भी हर रोज की तरह रविवार को खरीदारी करने पहुंचे ।

आम लोगों ने कहा कि उन्हें आज बाजार होने की कोई सूचना नहीं मिली वह तो बहुत दूर दूर से सामान खरीदने आए हैं मगर बाजार बंद होने के चलते अब उन्हें बिन सामान खरीदे ही वापस घर लौटना पड़ेगा ।

वहीं दुकानदारों की मानें तो उनके पास भी बाजार बंद करने का कोई भी आदेश नहीं था उन्हें तो सुबह दुकान खोलते वक्त ही पता चला कि आज पूरे शहर के बाजार बंद हैं ऐसे में आज के दिन बाजार बंद होना उनके लिए बहुत बड़ा नुकसान है क्योंकि वह पहले से ही आर्थिक मंदी के चलते जूझ रहे हैं ऊपर से रविवार के दिन जो खरीदारी होती है वह भी आज नहीं हो पाई।

देर शाम को अचानक से आए जिला उपायुक्त के आदेश को बाबा रामदेव ने तुगलकी फरमान बताते हुए कहा कि बिना किसी वजह के और बिना किसी नोटिस के बाजार बंद करना आम जनता और व्यापारी वर्ग के ऊपर नुकसान थोपना है उन्हें परेशान करना है।

No comments :

Leave a Reply