HEADLINES


More

किसानो का प्रतिनिधिमंडल सत्यपाल नरवत के नेतित्रव में पलवल में चल रहे किसानो के अनिश्चितकालीन धरने में सम्मिलित हुये

Posted by : pramod goyal on : Thursday 4 March 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद ( ) 04 मार्च ! खेडी कलां गाँव  के किसानो का प्रतिनिधिमंडल सत्यपाल नरवत के नेतित्रव में आज पलवल में चल रहे किसानो के अनिश्चितकालीन धरने में सम्मिलित


हुये ! प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से नवल सिंह, बाबू कल्याण, रामकिसन, दान सिंह, जगदीश, महेंदर, फूलसिंह, रामरतन पत्रकार, प्रकाश चंद, ब्रहमपाल, रोबिन, मोहनलाल, शामिल थे ! वहा पर उन्होंने खेडी कलां गाँव की तरफ से 51000/- रुपए की राशी आर्थिक मदद के तौर पर सयुंक्त किसान संघर्ष समिति पलवल को भेंट की ! किसान नेता सत्यपाल नर्वत व नवल सिंह ने धरने को संबोधित करते हुए कहा की खेडी कलां के किसान केन्द्र सरकार द्वारा थोपे गये तीनो कृषि कानूनों का विरोध करते हे और शांतिपूर्वक चल रहे धरने का समर्थन करते हें ! उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि सरकार हठधर्मिता छोड़कर किसानो से बातचीत करे ! बातचीत से ही समाधान निकलेगा ! अन्नदाता के धेर्य की परीक्षा न ले सरकार ! किसानो ने भी भाजपा को वोट दिया हें तभी सरकार बनी हे ! हिटलर शाही निति अपनाकर कोई रविंदर नाथ टेगौर अथवा विवेकानन्द नहीं बन सकता ! उन जैसा बनने के लिए उनके जैसा व्यवहार व निति अपनानी होगी ! आज सरकार किसानो की प्रति सवेदन्हीनता का परिचय दे रही है ! चुनावो में इन्ही किसानो के पास वोट मांगने आएंगे तब देश का किसान भी ईट का जवाब पत्थर से देगा ! देश का किसान इस वक़्त को भूलेगा नहीं और आन्दोलन के दोरान शहीद हुये किसानो की सहादत को व्यर्थ नहीं जाने देंगे ! 

No comments :

Leave a Reply