HEADLINES


More

दूसरों जैसा बनने की कोशिश ना करें, खुद के हुनर को पहचानकर अपना लक्ष्य निर्धारित करें- पुलिस आयुक्त

Posted by : pramod goyal on : Saturday 17 October 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद: सेक्टर 21 फरीदाबाद स्थित श्रीराम मॉडल स्कूल की अध्यक्षा डॉ अमृता ज्योति व विभागाध्यक्ष श्री अशोक शर्मा सहित उक्त स्कूल की कक्षा ग्याहरवीं के छात्र छात्राओं की एक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए पुलिस आयुक्त श्री ओ पी सिंह द्वारा कहा गया कि हमें दूसरों जैसा बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए इसकी बजाय हर व्यक्ति में कोई ना कोई खास खूबी होती है, उसको पहचान कर उसी के मुताबिक अपना करियर तय करना चाहिए। उसी से हम जीवन में कामयाब होते हैं तथा खुश रहते हैं।


हमें उसी काम या नौकरी को करना चाहिए जिसको करने में हमें खुशी मिले और हमारी आजीविका भी चलती रहे। हमें किसी काम को छोटा या बड़ा नहीं समझना चाहिए, इसी में हमारे जीवन की सार्थकता है। इसके अतिरिक्त हमें अपनी समस्याओं का समाधान खुद खोजना चाहिए।

कंप्यूटर के इस युग में इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त सूचना और ज्ञान में फर्क समझना चाहिए। हर सूचना ज्ञान नहीं होती। कुछ सूचनाओं के प्रसार से लोग अपना मतलब हल करने का स्वार्थ भी रखते हैं।


No comments :

Leave a Reply