HEADLINES


More

शहर को जल्द ही दूसरा प्लाज्मा बैंक की मिलेगी सौगात: विकास कुमार

Posted by : pramod goyal on : Saturday 17 October 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 17 अक्टूबर। कोरोना मरीजों की मदद करने के लिए उपायुक्त यशपाल की पहल पर ईएसआई मेडिकल कॉलेज फरीदाबाद में स्थापित प्लाज्मा बैंक के अलावा


संत भगत सिंह जी चैरिटेबल ब्लड बैंक फरीदाबाद में भी प्लाज्मा बैंक शुरू किया जाना प्रस्तावित है इस सम्बंध में  रेड क्रॉस भवन फरीदाबाद में बैठक का आयोजन रैड क्रॉस सचिव विकास कुमार की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें विभिन्न कार्य पर चर्चा हुई जिसे प्लाज्मा बैंक को सुचारू रूप से चलाया जा सके। लोगों को इसका लाभ प्राप्त हो सके। जिसके लिए मुख्य रूप से प्लाज्मा कोऑर्डिनेटर के रूप के रूप में  बिजेंद्र सोरौत व  विमल खंडेलवाल को जिम्मेदारी प्रदान की गई, इनका विशेष रूप से यह कार्य रहेगा कि समाज की सभी सामाजिक संगठनों,धार्मिक संगठनों को प्लाज्मा के प्रति जागरूक कर डोनेशन करवाने का कार्य रहेगा। प्लाज्मा कार्य में पारदर्शिता रहे इसके लिए एक कोर कमेटी का गठन करके व्हाट्सएपग्रुप भी बनाया गया है इस व्हाट्सएप ग्रुप में प्लाज्मा के जरूरतमंद व्यक्ति का फार्म प्रदर्शित किया जाएगा उसके बारे में पूरी तरीके से जांच करने के उपरांत उसको प्लाज्मा प्रदान किया जाएगा।इसके अलावा यह भी विचार विमर्श हुआ कि जल्दी ही सभी प्रकार की औपचारिकताओ को पूरा करके प्लाज्मा दान का कार्य शुरू कर दिया जाएगा तथा प्लाज्मा दान हेतु लोगो को जागरूक करके उनके प्लाज्मा दान से जीवनदान का कार्य करने वाले दानियों को सम्मान स्वरूप एक स्मृति चिन्ह दिया जाएगा तथा अन्य लोगो को प्रेरित करने हेतु सोशल मीडिया पर भी उनकी फोटो प्रदर्शित की जाएगी ।शहर के विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संगठनों में एक-एक  व्यक्ति को लिया जाएगा जिससे प्लाज्मा दान कमेटी का मेंबर बनाया जाएगा।मीडिया, होल्डिंग,बैनर के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाए।


No comments :

Leave a Reply