HEADLINES


More

ग्रीवेंस कमेटी में मुद्दा उठने बाद की गई गांव इमामुद्दीनपुर की पंचायती जमीन पर तोडफोड, तोडफोड के दौरान दो गुटों में हुआ झगडा

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 5 March 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। यमुना किनारे बसे गांव इमामुद्दीनपुर में पंचायती जमीन पर ग्रामीणों द्वारा किये गये कब्जे को ड्यूटी मजिस्ट्रेट पूजा शर्मा की मौजूदगी में सैंकडों पुलिसकर्मियों के सहयोग से खाली करवाया गया। करीब 20 एकड पंचायती जमीन पर ग्रामीणों ने कब्जा करके मकान बनाये
हुए थे, जिसका मुद्दा ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में उठने के बाद कार्यवाही की गई, जिसमें आज करीब 15 एकड जमीन को खाली करवाते हुए 32 परिवारों में से  27 परिवारों के मकान तोड दिये गये। तोडफोड के दौरान गांव के दो गुटों में हाथापाई हुई मगर पुलिस ने समय रहते हुए सबकुछ संभाल लिया।
 आपको बता दें कि गांव इमामुद्दीनपुर में लोगों ने पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जे कर मकान बना लिए हैं जिसको लेकर ग्रामीणों ने नीचे से लेकर ऊपर तक के सभी अधिकारियों को शिकायत की लेकिन किसी की नींद नहीं टूटी। इसके बाद जब मामला ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग में पहुंचा तो जिला उपायुक्त ने टीम गठित कर सभी अवैध निर्माणों को तोड़ने के आदेश जारी किए और उसी के तहत आज बीडीपीओ ड्यूटी मैजिस्ट्रेट पूजा शर्मा तोडफोड दस्ते के साथ गांव पहुंची और जेसीबी मशीन से अवैध मकानों की तोडफोड की गई।
गांव में पंचायती जमीन पर अवैध कब्जे और निर्माण की शिकायत गांव के नंबरदार ने की थी । शिकायतकर्ता नंबरदार के मुताबिक यहां कुल 33 आवेदन निर्माण थे जिसमें से 5 के पास कोर्ट का स्टे ऑर्डर था और 28 अवैध निर्माण तोड़े जाने थे, लेकिन टीम ने खानापूर्ति करते हुए 6 निर्माण तोड़े और सरपंच से मिलीभगत कर बाकी तोड़े जाने वाले 22 निर्माणों को छोड़ दिये गये।

No comments :

Leave a Reply