HEADLINES


More

कोरोना से घबराएं नहीं, मिल कर बचाव के लिए काम करे : कृष्ण सिंघल

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 5 March 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। एन एच ३ स्थित डी ए वी शताब्दी कॉलेज फरीदाबाद में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे इंडियल  ऑयल के भूतपूर्व  सीनियल इंजीनियर और सर्व इंडिया फाउंडेशन के चेयरमैन कृष्ण सिंघल ने कॉलेज सभी छात्रों व् शिक्षकों  को सम्बोधित करते हुए कहा की कोरोना से  घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन हमें इससे लड़ने के लिए एक साथ काम करना होगा, कुछ अहम कदम सभी को उठाने होंगे जि
ससे सावधानी बरती जाए | श्री सिंघल ने बताया की सार्वजनिक जगहों पर जाने से बचना चाहिए, आंख-नाक-मुंह को ना छुएं, बुखार-खांसी-सांस लेने में तकलीफ हो तो जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें | डी ए वी शताब्दी कॉलेज में राष्ट्रीय स्तर  'इगनाइडीया 2020' में पर्यावरण, देश के आर्थिक स्थिति व् भाषा  के प्रति प्रतियोगिता के माध्यम से  छात्रों को जागरूक  किया गया | 
कॉलेज प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा ने बताया की कॉलेज के छात्र छात्राओं को कोरोना से लड़ने के लिए मिल कर काम करना है, और साथ ही बताया की होली बहुत महत्वपूर्ण त्योहार है, लेकिन कोरोना वायरस को लेकर  कॉलेज में  होली मिलन कार्यक्र्म का आयोजन नहीं होगा | सभी से कहा की  सार्वजानिक स्थल व् भीड़ भाड़ वाले जगहों  पर जाने से बचे | 

No comments :

Leave a Reply